• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. film mental hai kya release date postponed due to kangana ranaut
Written By

कंगना रनौट की वजह से आगे बढ़ी मेंटल है क्या की रिलीज डेट, अब होगी इस महीने रिलीज

कंगना रनौट की वजह से आगे बढ़ी मेंटल है क्या की रिलीज डेट, अब होगी इस महीने रिलीज - film mental hai kya release date postponed due to kangana ranaut
मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की सफलता के बाद कंगना रनौट अपनी फिल्म मेंटल है क्या को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में कंगना का किरदार अब तक के निभाए सभी रोल में सबसे बोल्ड बताया जा रहा है। कंगना इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। दोनों साथ में पिछली बार 2014 की सुपरहिट फिल्म क्वीन में नजर आए थें।


फिल्म मेंटर है क्या की रिलीज डेट 29 मार्च 2019 रखी गई थी लेकिन अब इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुडी ने कंगना रनौट के कहने पर फिल्म की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। मार्च में रिलीज होने वाली फिल्म अब मई में रिलीज हो सकती है। 
 
खबरों के अनुसार कंगना का कहना है कि उनकी 25 जनवरी को रिलीज हुई पिछली फिल्म 'मणिकर्णिका' और आने वाली फिल्म 'मेंटल है क्या' की रिलीज के बीच कुछ अंतर रहना चाहिए। अगर यह 29 मार्च को ही रिलीज होती तो यह 'मणिकर्णिका' के ठीक 2 महीने बाद रिलीज होती जिसके कारण उन्हें तुरंत ही फिल्म के प्रमोशन में लग जाना होता। इसलिए कंगना ने मेकर्स से कहा है कि उन्हें कम से कम थोड़ा सांस मिलने का वक्त मिलना चाहिए। 
 
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म मेंटल है क्या की तैयारी को लेकर थोड़ा काम पेंडिंग है। ऐसे में जल्दबाजी में फिल्म को लाने से अच्छा है थोड़ा टाइम लिया जाए। फिल्म अब मार्च के बजाय मई में रिलीज होगी। अभी तक इसको लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन जल्द हो मेकर्स इसका ऐलान करेंगे।
ये भी पढ़ें
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में टाइगर श्रॉफ के साथ डांस का तड़का लगाएंगी आलिया भट्ट