बुधवार, 30 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. film fare awards ignores akshay kumar twitter outraged
Written By

फिर अक्षय कुमार की हुई उपेक्षा...

फिर अक्षय कुमार की हुई उपेक्षा... - film fare awards ignores akshay kumar twitter outraged
फिल्म फेयर अवार्ड्स के लिए इस साल के नामांकनों की घोषणा की जा चुकी है और ट्विटर तभी से काफी गुस्से में नजर आ रहा है। अभिनेता अक्षय कुमार की इन नामांकनों में उपेक्षा होना ट्विटर के यूजर्स के गुस्से का कारण बन चुकी है। अक्षय की एयरलिफ्ट और रूस्तम दर्शकों को जमकर पसंद आई थीं और उनका काम भी, लेकिन शाहिद कपूर और सुशांत सिंह राजपूत जैसे अभिनेता का नाम नॉमिनेशन में है, लेकिन अक्षय का नहीं। 


 
Filmfare Awards On Sale फिल्म फेयर अवार्ड्स ऑन सेल ( फिल्म फेयर अवार्ड बिक रहे हैं) जमकर ट्रेंड कर रहा है। इसके अलावा ट्विटर पर दंगल की सपोर्टिंग कास्ट का किसी कैटेगरी में कास्ट न होना भी लोगों ने नोटिस किया। जिन अभिनेत्रियों ने आमिर खान की बेटियों का किरदार निभाया है या उनकी पत्नी के किरदार में नजर आईं साक्षी तंवर का नाम भी किसी अवार्ड के लिए नामांकित नहीं किया गया है। फिल्म फेयर के नामांकनों की घोषणा मुंबई में हुई थी जिसमें शाहरुख खान और श्रीदेवी नजर आए थे। 
 
ये भी पढ़ें
प्रियंका के साथ कौन है यह हॉट आदमी?