गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. farhan akhtar film toofan will be released this year
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (14:28 IST)

फिल्म 'तूफान' के साथ 2020 अपने नाम करने के लिए तैयार फरहान अख्तर

फिल्म 'तूफान' के साथ 2020 अपने नाम करने के लिए तैयार फरहान अख्तर - farhan akhtar film toofan will be released this year
फरहान अख्तर मनोरंजन का एक बहुमुखी पैकेज है और उनके कौशल की कोई सीमा नहीं है। अभिनेता ने भारतीय फिल्म उद्योग के दर्शकों को कई यादगार किरदार दिए है। फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में अभिनेता का सबसे सार्थक और काव्य किरदार में से एक देखने मिला था, जिसमें फरहान ने एक विज्ञापन कॉपीराइटर की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनका किरदार बेहद रचनात्मक था जिसे मंत्रमुग्ध कर देने वाली कविता के साथ पेश किया गया था।

 
स्पोर्ट्स बायोपिक भाग मिल्खा भाग में, फरहान अख्तर ने विश्व चैंपियन धावक और ओलंपियन मिल्खा सिंह की भूमिका निभाई थी। बड़े पर्दे पर उनका किरदार देखना बेहद प्रेरणादायक था जिसने अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आवश्यक प्रेरणा प्रदान की थी। 'द स्काई इज पिंक' फैमिली ड्रामा में फरहान एक पति और एक पिता की गहन भूमिका निभाते हुए नज़र आए थे जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा और किरदार को एक छोर से दूसरे छोर तक निभाने की उनकी क्षमता को साबित करता है।
 
अभिनेता ने अपनी फिल्मों में उल्लेखनीय भूमिकाओं के साथ कई पुरस्कार जीते हैं और उन फिल्मों को व्यावसायिक लोकप्रियता हासिल करने के लिए जाना जाता है। हालांकि, इस बार फरहान अपनी आगामी फिल्म 'तूफान' के साथ बॉक्सिंग रिंग में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जहां वह अपने अभिनय कौशल और मुक्केबाजी के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतते हुए नज़र आएंगे।
 
फरहान तूफान के साथ बॉक्सिंग रिंग में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आरओएमपी पिक्चर्स के साथ एसोसिएशन में एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की फ़िल्म तूफान राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित है। फिल्म 18 सितंबर 2020 में रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
अजय देवगन की इस सुपरहिट फिल्म का बनेगा सीक्वल, भूषण कुमार ने की पुष्टि