• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. esha gupta in inder kum,ar movie total dhamaal
Written By

'टोटल धमाल' में इनके आने से टोटल हुई कास्ट, ग्लैमरस हीरोइन की एंट्री

'टोटल धमाल' में इनके आने से टोटल हुई कास्ट, ग्लैमरस हीरोइन की एंट्री - esha gupta in inder kum,ar movie total dhamaal
फिल्म मेकर इन्द्र कुमार अपनी अगली मजेदार फिल्म लेकर आने वाले हैं। धमाल फ्रेंचाइजी के फैंस के लिए खुशखबरी है कि फिल्म के दोनों भागों के बाद अब इन्द्र कुमार इसके तीसरे भाग की तैयारी कर रहे हैं। 'टोटल धमाल' की घोषणा होते ही दर्शक उत्साहित हो गए थे और फिल्म की अब हर खबर उनके सामने है। फिल्म में कास्ट तय हो चुकी है और अब इसके फ्लोर पर जाने की तैयारी है।
 
फिल्म 'टोटल धमाल' में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी लीड रोल में हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म में इनके अलावा भी कई कलाकार होंगे। अब इसकी कास्ट में एक और हीरोइन तय की गई है। लगता है इन्द्र कुमार दर्शकों को हंसाने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं।
 
ग्लैमरस और स्टाइलिश एक्ट्रेस ईशा गुप्ता को फिल्म 'टोटल धमाल' में तय किया गया है। यह पहली बार होगा, जब ईशा किसी कॉमेडी फिल्म में काम करेंगी। हालांकि खबर के मुताबिक इसमें भी उनका ग्लैमरस अवतार ही होगा। हालांकि इसकी अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों की खबर के अनुसार ईशा जल्द ही इस मल्टीस्टारर फिल्म को जॉइन करने वाली हैं। 
 
ईशा का फिल्म में क्या किरदार होगा, यह तो अब तक पता नहीं चला है लेकिन वो होगा ग्लैमरस ही। ईशा गुप्ता ने अब तक अपने करियर में एक से एक फिल्में की हैं जिसमें उनका किरदार अलग ही रहा है। वे कॉमेडी में पहली बार शामिल हो रही हैं। फिल्म के बारे में आगे खबर है कि इस बार 'टोटल धमाल' 3डी में रिलीज होगी। आजकल कई फिल्में 3डी में बन रही हैं इसलिए इन्द्र कुमार भी अपनी ऑडियंस को एक नया अनुभव देने के लिए तैयार हैं।
 
फिल्म इस वर्ष 7 दिसंबर को रिलीज होने की तैयारी में है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है और इसमें अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित करीब 17 वर्षों बाद साथ नजर आएंगे। 
ये भी पढ़ें
यशराज फिल्म ने मिलाया इन्द्र कुमार से हाथ, एक और कॉमेडी के लिए हो जाएं तैयार