शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Ranbir Kapoor, Rishi Kapoor, Sanju, Sanajay Dutt

संजू करते समय पापा की बातें याद आ रही थी: रणबीर कपूर

पापा से बात करते समय नजर झुकी रहती है

संजू करते समय पापा की बातें याद आ रही थी: रणबीर कपूर - Ranbir Kapoor, Rishi Kapoor, Sanju, Sanajay Dutt
"मेरे पापा आमतौर पर मुझे कुछ नहीं कहते, कभी कोई तारीफ या कॉम्प्लिमेंट भी नहीं देते हैं, वो ऐसे ही हैं।" पापा ऋषि कपूर के लिए रणबीर कपूर का ये कहना है। फादर्स डे के दिन अपने पापा की बातों को शेयर करते हुए रणबीर कपूर ने वेबदुनिया संवाददाता रूना आशीष को बताया "मेरे और मेरे पापा के बीच वही रिश्ता है जो कभी पापा का उनके पापा राज कपूर के साथ रहा होगा। हम दोनों दोस्त तो बिल्कुल नहीं हैं। हम सिर्फ बाप और बेटे ही हैं, लेकिन मैं अपने पापा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे उनका काम बहुत पसंद है।"
 
कभी पापा ने चपत लगाई या बहुत डांटा है? 
नहीं। ज़िंदगी में कभी मेरे पापा ने मुझे या मेरी बहन को नहीं मारा या डांटा भी होगा ज़ोर से। बचपन में तो पापा इशारा भी करते थे तो मैं रोने लग जाता था। मुझे उनसे ऐसा हां या ना भी मिला तो मैं डर जाता था। मेरे पापा बहुत गुस्सैल शख्स हैं वो गुस्से में बहुत कुछ बोल जाते हैं। आपने ट्विटर पर देखा ही होगा, लेकिन वो दिल से बहुत साफ हैं और जो मन में आता है वो बोल देते हैं। वे बहुत शॉर्ट टेंपर्ड हैं।"


 
कभी आप पापा को बोलते हैं कि आप क्या लिख देते हो ट्विटर पर? 
नहीं, मैंने आज तक पापा की आंखों का रंग भी नहीं देखा है। वह मुझसे बातें करते हैं और मैं निगाह नीची करके रखता हूं।'
 
आपकी फिल्म संजू में भी बाप बेटे की कहानी दिखाई है? 
संजू में बाप बेटे की बहुत ही पेचीदा कहानी या रिश्ते को दिखाया है। फिल्म में भी आप देखेंगे तो पाएंगे कि सुनील दत्त अच्छाई की प्रतिमा हैं तो संजू बुराई का पुतला। सुनील दत्त भलाई के काम में लगे हैं तो संजय दत्त बंदूकों, ड्रग्स और आतंकवाद जैसी बातों में उलझ गया है। दोनों कितने अलग हैं। दोनों के बीच विरोधाभास है, लेकिन फिर भी वो बाप-बेटे की जोड़ी है। मेरे और मेरे पिता में भी कई विरोधाभास हैं, इसलिए जब ये फिल्म कर रहा था तो पापा की ही बातें याद आ रही थीं। 
 
आपके संजू के ट्रेलर को ले कर आपके पापा की प्रतिक्रिया बहुत अलग थी। 
पापा को यकीन नहीं आ रहा था कि जो संजू बना है वो मैं ही हूं। बहुत खुश हुए। उन्होंने अपना रिस्पांस दिया तो राजू ने चुपके से उसे शूट कर मुझे मोबइल पर भेज दिया। उस समय मैं बुल्गारिया में था और ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहा था। रात के ढाई बजे होंगे वहां उस समय और मेरे मोबाइल पर ये मैसेज आया। जब खोल कर वो वीडियो और पापा का रिस्पांस देखा तो बहुत अच्छा लगा कि उन्हें मेरा काम पसंद आ रहा है। 
ये भी पढ़ें
चटपटा चुटकुला : लड़की और लड़के की बातें