ईशा देओल हुईं प्रेग्नेंट... धर्मेन्द्र-हेमा बेहद खुश
वर्ष 2012 में धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल ने भरत तख्तानी से विवाह रचाया था। शादी के पांच वर्ष बाद अब ईशा देओल गर्भवती हैं। वे इस वर्ष के अंत में बच्चे को जन्म देंगी। यह खबर सुन कर धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी बेहद खुश हैं।
ईशा के प्रेग्नेंट होने की खबर न तो हेमा या धर्मेन्द्र ने बताई। हेमा के साथ उनकी किताब 'बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' पर काम करने वाले राम कमल मुखर्जी ने यह खुशखबरी मीडिया को बताई।
ईशा इस समय अपनी जुहू स्थित अपने मां के बंगले में रह रही हैं और बांद्रा स्थित अपने घर पर भी जाती रहती हैं। धर्मेन्द्र-हेमा ने सारे अरेंजमेंट्स कर दिए हैं ताकि ईशा को किसी तरह की समस्या न हो।