शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. disha salians friend steve pinto died in a accident
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (11:39 IST)

दिशा सालियान के दोस्त स्टीव पिंटो की एक्सीडेंट में मौत, अपनी पोस्ट में इशारों में लिए थे कई लोगों के नाम

दिशा सालियान के दोस्त स्टीव पिंटो की एक्सीडेंट में मौत, अपनी पोस्ट में इशारों में लिए थे कई लोगों के नाम - disha salians friend steve pinto died in a accident
सुशांत सिंह राजपूत निधन केस में कई तरह के एंगल निकलकर सामने आए है। जहां ईडी मनी लॉन्ड्रिंग एंगल को देख रही है वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस केस से जुड़े ड्रग एंगल को जांच रही है। बीते दिनों ऐसी भी खबर सामने आई है कि अब सीबीआई सुशांत के साथ-साथ दिशा सालियान की मौत की गुत्थी भी सुलझाने की कोशिश कर रही है।

 
वहीं अब खबर आ रही है कि दिशा सालियान के करीबी दोस्त स्टीव पिंटो की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। स्टीव पिंटो दिशा सालियान के खास दोस्त थे और वो दिशा के निधन की खबर सुनने के बाद से काफी टूट भी गए थे। 
 
दिशा सालियान के निधन के बाद स्टीव पिंटो ने सोशल मीडिया पर इशारों-इशारों में काफी कुछ कहने की कोशिश भी की थी। स्टीव पिंटो के सोशल मीडिया पोस्ट को खंगालने पर पता चला है कि वो अपनी बात खुलकर कहने के बजाय हैशटैग के जरिए कहने की कोशिश करते थे। 
 
स्टीव पिंटो ने हैशटैग के माध्यम से कोलकाता, मिस्ट्री, प्रॉस्टीट्यूशन और ट्रैफिकिंग की ओर इशारा करने की कोशिश की थी। इशारों-इशारों में स्टीव पिंटो ने सूरज पंचोली, महेश भट्ट, करण नार्वेकर और सलमान खान का नाम लिया था। कई लोगों ने शक जताया है कि स्टीव पिंटो को किसी ने जान से मारा है। 
 
बताया जा रहा है कि स्टीव पिंटो की मौत बीते जुलाई महीने में ही हो गई थी। कई दिनों से लोग स्टीव पिंटो को लेकर आशंका जता रहे थे क्योंकि वो सोशल मीडिया पर पिछले एक महीने से एक्टिव नहीं थे। बता दें कि सुशांत की मौत के कुछ दिन पहले ही दिशा सालियान ने भी अपनी जान दे दी थी। दिशा सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रही थीं।
 
ये भी पढ़ें
फटाफट हो गई बंटू की धुनाई : Teachers day पर यह चुटकुला आपको भी हंसा देगा