गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. disha salian suicide sushant singh rajput varun sharma bharti singh shares emotional post
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 जून 2020 (16:31 IST)

एक्स-मैनेजर दिशा की मौत से सदमे में भारती सिंह, वरुण शर्मा भी हुए भावुक

एक्स-मैनेजर दिशा की मौत से सदमे में भारती सिंह, वरुण शर्मा भी हुए भावुक - disha salian suicide sushant singh rajput varun sharma bharti singh shares emotional post
सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान ने 10 जून को मुंबई की एक बिल्डिंग से कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली। दिशा पूर्व में सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा जैसी कई हस्तियों की मैनेजर रह चुकी थीं। वह कॉमेडियन भारती सिंह का काम भी संभालती थीं। दिशा के सुसाइड की खबर ने सभी को चौंका दिया। इंडस्ट्री के लोग दिशा की मौत पर दुख व्यक्त कर रहे हैं।

 
कॉमेडियन भारती सिंह भी दिशा की मौत से सदमे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर दिशा को श्रद्धांजलि दी है। दिशा सालियान भारती सिंह की भी मैनेजर रह चुकी हैं। 
 
अपनी इंस्टा स्‍टोरी पर भारती सिंह ने दिशा की एक तस्वीर साझा करते हुए रोने वाले इमोजी शेयर किए हैं। ‍भारती ने लिखा, मेरे पास शब्द नहीं है। रेस्ट इन पीस दिशा। उन्‍होंने इस तस्वीर पर RIP भी लिखा है।
 
एक्टर वरुण शर्मा ने भी दिशा की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने दिशा के साथ फोटो शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, मेरे पास शब्‍द नहीं है। निशब्‍द, विश्‍वास नहीं होता। बहुत सारी यादें हैं। इतने प्यारे व्यक्ति और एक प्यारे दोस्त। आपने हमेशा एक मुस्‍कान बिखेरी है। हम आपको बहुत याद करेंगे। आपके परिवार के लिए प्रार्थना और शक्ति। मुझे विश्‍वास नहीं हो रहा है कि आप अब हमारे साथ नहीं हैं। आप बहुत जल्‍दी चली गईं।
 
वहीं, सुशांत सिंह राजपूत ने लिखा, यह एक विनाशकारी खबर है। दिशा के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। आपकी आत्मा को शांति मिले। 
 
खबरों के अनुसार दिशा इस समय वरुण शर्मा की मैनेजर थीं। वह एक साल से उनके साथ थीं। वह बंटी सचदेवा कॉर्नरस्टोन के साथ काम कर रही थीं। इसके अलावा दिशा कॉमेडियन भारती सिंह और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन, रिया चक्रवर्ती की भी मैनेजर रह चुकी हैं।