• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dilwale, Bajirao Mastani, Shah Rukh Khan, Sanjay Leela Bhansali, Hindi Film
Written By

DILWALE V/S. BAJIRAO : शाहरुख-भंसाली ने की मुलाकात

दिलवाले
दिवाली पर बच्चन्स ने पार्टी दी जिसमें शाहरुख खान भी आए और संजय लीला भंसाली भी। दोनों का आमना-सामना हुआ। हाय-हैलो से बात आग बढ़ गई और लगभग आधे घंटे तक दोनों बातें करते रहे। पार्टी में उपस्थित लोग दोनों को इस तरह मिलता देख दंग थे क्योंकि एक महीने बाद शाहरुख की 'दिलवाले' और भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' में टक्कर होने वाली है जिसे इस वर्ष की सबसे बड़ी टक्कर बताया जा रहा है। 
 
लोगों को लगा कि इस टक्कर की कड़वाहट के कारण किंग खान और भंसाली एक-दूसरे का सामना करने से बचेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सूत्रों का कहना है कि दोनों ने फैसला लिया है कि भले ही उनकी फिल्मों में मुकाबला हो, लेकिन वे एक-दूसरे के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे। 
गौरतलब है कि 2007 में भी दोनों की फिल्में 'सांवरियां' और 'ओम शांति ओम' टकरा चुकी हैं। रिलीज के पहले दोनों खेमों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ खूब बयानबाजी हुई थी और शाहरुख की फिल्म के आगे भंसाली की फिल्म फीकी रही थी। 
 
पार्टी में तो दोनों ने एक-दूसरे की फिल्मों की तारीफ भी की। शाहरुख को जहां 'बाजीराव मस्तानी' के गाने अच्‍छे लगे तो भंसाली को 'दिलवाले' का ट्रेलर।