सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dharmendra
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : रविवार, 8 सितम्बर 2019 (21:44 IST)

धर्मेन्द्र ने जब शराब पीकर रातभर ऋषिकेश मुखर्जी को सोने नहीं दिया

धर्मेन्द्र ने जब शराब पीकर रातभर ऋषिकेश मुखर्जी को सोने नहीं दिया - Dharmendra
मुंबई। बॉलीवुड में बेहद कामयाबी के साथ 5 दशक से ज्यादा वक्त बिताने वाले 84 वर्षीय 'ही मैन' धर्मेन्द्र ने शनिवार को 'द कपिल शर्मा' शो में एक मजेदार वाकया साझा किया। जब उन्होंने शराब के नशे में प्रख्यात फिल्म निर्माता-निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी को रातभर सोने नहीं दिया।
 
फिल्म 'पल-पल दिल के पास' के प्रोमोशन के लिए कपिल के शो में धर्मेन्द्र ने बताया कि एक बार मैं और ऋषि दा फ्लाइट में बेंगलुरु से मुंबई आ रहे थे। उन्होंने रास्ते में मुझे फिल्म आनंद की कहानी सुनाई और कहा कि इसके लिए मैं तुम्हें साइन करूंगा।
 
कुछ दिनों बाद जब मुझे यह पता चला कि फिल्म आनंद में मेरी जगह राजेश खन्ना को ले लिया गया है तो मैं बहुत खफा हुआ। रात में मैंने पेग चढ़ाए और ऋषि दा के घर फोन किया। उनसे कहा कि 'आनंद' में मेरा रोल राजेश खन्ना को क्यों दे दिया? दादा बोले, 'धरम सो जा, बाद में बात करेंगे।' वो फोन रखते और मैं फिर लगा देता। वो समझाते मुझे लेकिन मेरी एक ही जिद... क्यों राजेश खन्ना को लिया... ऐसा करते-करते रातभर हो गई।
धर्मेन्द्र ने बताया कि ऋषि दा जैसे इंसान नसीब वालों को ही मिलता है। सनद रहे कि ऋषिकेश मुखर्जी ने जिस बॉलीवुड कलाकार को मौका दिया, वो हिट हो गया। राजेश खन्ना 'आनंद' में सुपरहिट रहे तो उससे पहले धर्मेन्द्र 'सत्यकाम' (1969) और फिल्म 'अनुपमा' (1966) कहानी भी ऋषि दा ने लिखी थी, में काम कर चुके थे। ये दोनों फिल्में सुपरहिट रहीं।
 
ऋषिकेश मुखर्जी से इतने आत्मीय संबंधों के कारण ही धर्मेन्द्र उनसे नाराज थे। फिर ऋषि दा ने धर्मेन्द्र को फिल्म 'चुपके-चुपके' में मौका दिया। ये फिल्म आज भी बेहद चाव के साथ पसंद की जाती है। 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'चुपके-चुपके' में धर्मेन्द्र की कॉमेडी ने कमाल दिखाया था जिसमें वे बॉटनी के एक प्रोफेसर की भूमिका को निभाते हैं।
 
पिता बनाना चाहते थे प्रोफेसर : कपिल शर्मा के शो में धर्मेन्द्र ने बताया कि मेरे पिताजी केवल किशन देओल शिक्षक थे और वे चाहते थे कि मैं अपना करियर शिक्षा के क्षेत्र में रहकर प्रोफेसर बनूं, लेकिन बन गया फिल्म कलाकार। फिल्म 'चुपके-चुपके' में मैंने प्रोफेसर की भूमिका निभाई थी और जब पिताजी को फिल्म दिखाई तो वो बोले कि मैंने असली का प्रोफेसर बनने को कहा था, नकली का नहीं।
 
अर्चना पूरन सिंह आज भी धर्मेन्द्र के साथ भागने को तैयार : अर्चना पूरन सिंह ने धर्मेन्द्र से कहा कि मैं आपको आज भी पसंद करती हूं। मेरा बस चले तो आज भी मैं परमीत को छोड़कर भागकर आपके पास चली आऊं।
 
कपिल तूने तो मिश्री की डलियां भेज दी : धर्मेन्द्र ने कार्यक्रम के अंत में कपिल शर्मा को कहा कि तूने तो मुझसे कहा कि आपका पोता आने वाला है तो आपको भी आना है। तूने मुझे अकेले यहां बुलाया था, लेकिन यहां तो तूने मिश्री की डलियां ही भेज दीं। असल में दो लड़कियां 84 साल धर्मेन्द्र को लेकर मंच पर आईं थीं। 
 
प्यार का नशा हमेशा कायम रहता है : धर्मेन्द्र ने कहा कि दौलत और शोहरत का नशा एक ना एक दिन उतर जाता है लेकिन दर्शकों के प्यार का नशा हमेशा कायम रहता है। मुझे दर्शकों ने जो प्यार दिया है, वही मेरी असली दौलत है। 
 
कपिल की कर दी खिंचाई : शो के अंत में धर्मेन्द्र ने कपिल शर्मा की भी कर दी खिंचाई। उन्होंने उनकी पत्नी गिन्नी को लेकर पूछा 'क्यों रे यहां पर मुझे गिन्नी नहीं दिखाई देती। जब भी देखता हूं, तू लड़कियों के आसपास ही मंडराता रहता है।

असल में कपिल की शादी पर धर्मेन्द्र दोनों को बधाई देने पहुंचे थे, इसीलिए उन्हें गिन्नी चतरथ याद रही। कपिल की शादी 12 दिसम्बर 2018 को हुई थी और इस साल दिसम्बर में कपिल पिता बनने जा रहे हैं।