गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. devoleena bhattacharjee will enter in bigg boss 13 house vikas gupta exit
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019 (12:29 IST)

Bigg Boss 13 : देवोलीना भट्टाचार्जी की होगी घर में एंट्री, इस कंटेस्टेंट का सफर होगा खत्म

Bigg Boss 13 : देवोलीना भट्टाचार्जी की होगी घर में एंट्री, इस कंटेस्टेंट का सफर होगा खत्म - devoleena bhattacharjee will enter in bigg boss 13 house vikas gupta exit
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' के घर में आए दिन दर्शकों को नया ड्रामा देखने को मिलता है। फैंस को इस बार का बिग बॉस सीजन बहुत पसंद आ रहा है। देवोलीना भट्टाचार्जी एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर सभी के सामने है।

 
इस समय भले ही देवोलीना शो से बाहर है लेकिन दर्शक फिर से एक बार उनको शो में देखने के लिए काफी उत्साहित है। देवोलीना को बैक इंजरी की वजह से बिग बॉस के घर से बाहर किया गया था। देवो‍लीना के बाहर जाने के बाद बिग बॉस के घर में मास्टरमाइंड विकास गुप्ता की एंट्री करवाई गई थी। 
अब खबर आ रही हैं कि बिग बॉस के घर से विकास गुप्ता का सफर खत्म होने वाला है। इसका मतलब ये हुआ कि शो में विकास गुप्ता के जाने के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी की धमाकेदार एंट्री होगी। 
 
बिग बॉस फैनक्लब ने अनुसार, सलमान खान के वीकेंड के वार के दौरान बिग बॉस मेकर्स देवोलीना भट्टाचार्जी की एंट्री करवाने वाले है। देवोलीना खुद भी इस वापसी के लिए अब पूरी तरह से तैयार है। बीते एपिसोड में विकास गुप्ता ने भी इस बात को कंफर्म किया है कि उनकी जर्नी शो में शुक्रवार को खत्म हो जाएगी।
 
बता दें कि बिग बॉस 13 में देवोलीना भट्टाचार्जी को कमर में चोट आने के कारण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जिसके बाद बिग बॉस को उन्होंने कुछ समय के लिए अलविदा कह दिया था। देवोलीना की वापसी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वे इस बार धमाकेदार गेम प्लान करेंगी। 
ये भी पढ़ें
मित्र पर न करें शक, यह जोक आपको हंसाएगा बेशक