• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone met rishi kapoor neetu kapoor share photos
Written By

दीपिका पादुकोण पहुंची अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर के पिता ऋषि कपूर से मिलने, नीतू कपूर ने यूं जताई खुशी

दीपिका पादुकोण पहुंची अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर के पिता ऋषि कपूर से मिलने, नीतू कपूर ने यूं जताई खुशी - deepika padukone met rishi kapoor neetu kapoor share photos
Photo : Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले दिनों न्यूयॉर्क में मेट गाला इवेंट के लिए न्यूयॉर्क पहुंची थीं। इस दौरान दीपिका वक्त निकालकर वहां इलाज करवा रहें अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के पापा ऋषि कपूर से मिलने पहुंची। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को खुद नीतू कपूर ने शेयर किया है।
Photo : Instagram
जब रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण के साथ रिलेशन में थे, उस समय खबर आई थी कि नीतू कपूर दीपिका को पसंद नहीं करती हैं। लेकिन इन तस्वीरों ने इन अफवाह को झूठा साबित कर दिया है। दीपिका पादुकोण से मिलकर ऋषि कपूर और नीतू कपूर बेहद खुश हुए।
Photo : Instagram
तस्वीरों में तीनों मुस्कुराते और आपस में गले मिलते हुए दिख रहे हैं। नीतू ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'प्यारी दीपिका के साथ शाम बेहद मजेदार रही। उन्हें ढेर सारा प्यार।'
Photo : Instagram
ऋषि और नीतू की बेटी रिधिमा कपूर साहनी ने इन तस्वीरों पर हार्ट इमोजी देकर कमेंट किया। ऋषि कपूर लंबे वक्त से न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे थे। अब वो कैंसर फ्री हो चुके हैं और जल्द ही भारत लौट सकते हैं। ऋषि का इलाज पिछले साल 1 मई से शुरू हुआ था। ऋषि कपूर ने खुद अपनी बीमारी के बारे में बताया था।
ये भी पढ़ें
नटखट डॉली को जब बल्लू ने किया प्रपोज : मिला ठहाकेदार जवाब