गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika and ranveer trolls in social media for mistakes in hindi wedding card
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 अक्टूबर 2018 (13:56 IST)

दीपिका-रणवीर के शादी के कार्ड में हुई बड़ी चूक, सोशल मीडिया पर उड़ रही खिल्ली

दीपिका-रणवीर के शादी के कार्ड में हुई बड़ी चूक, सोशल मीडिया पर उड़ रही खिल्ली - deepika and ranveer trolls in social media for mistakes in hindi wedding card
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने हाल ही में अपनी शादी की डेट कन्फर्म की है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक कार्ड शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी है। 
 
दीपिका-रणवीर के शादी के कार्ड को अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी शेयर किया गया है। लेकिन हिंदी के कार्ड में बड़ी चूक सामने आ रही है। जिससे उनकी सोशल मीडिया पर काफी खिल्ली उड़ रही हैं।
 
दरअसल दीपिका ने अपनी शादी का जो हिंदी कार्ड शेयर किया है उसमें 'दीपिका' की जगह 'दीपीका' लिखा हुआ हैं। इसके अलावा 'कि' और 'की' में भी गलती है।

शादी की दो अलग-अलग डेट 14 और 15 लिखी गई है, जबकि शादी किसी एक ही तारीख को हो सकती है। कार्ड की इन गलतियों पर दीपिका का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जा रहा है।
 
एक शख्स ने कहा कि 14-15 को शादी का मतलब क्या है? क्या एक दिन दीपिका शादी करेंगी और दूसरे दिन रणवीर? एक शख्स ने तो दोनों से अपने-अपने सोशल मीडिया मैनेजर को बाहर निकालने तक की बात भी कही।
ये भी पढ़ें
बेटियों की फिटनेस गुरु बनीं सुष्मिता सेन, देखिए वीडियो