शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. darwaza khulega is diwali kartik aaryan starrer bhool bhulaiya 3 new poster out
Last Modified: बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (15:32 IST)

दिवाली पर खुलेगा भुतिया दरवाजा, भूल भुलैया 3 का नया पोस्टर आया सामने

Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Poster
Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Poster : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फैंस इस फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन एक बार फिर रूह बाबा के किरदार में नजर आने वाले हैं। 
 
'भूल भुलैया 3' दिवाली 2024 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इससे पहले कार्तिक आर्यन ने फिल्म का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्टर में एक बंद दरवाजे पर बड़ा सा ताला लटका दिख रहा है, जिसे तंत्र-मंत्र के साथ बांधा गया है। 
 
दरवाजे के बीच में 3 लिखा हुआ है। वहीं उसके नीचे लिखा है, 'दरवाजा खुलेगा... इस दिवाली। भूल भुलैया 3'। निर्देशक अनीस बज्मी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हंगामा काटने के लिए एक बार फिर तैयार है। 
 
बता दें कि 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। वहीं फिल्म में विद्या बालन मंजुलिका बनकर वापसी करने जा रही हैं। यह फिल्म ‍दिवाली 2024 के दौरान रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
कंगुवा की रिलीज को सिर्फ 50 दिन बाकी, मेकर्स ने शेयर किया खास वीडियो