गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dangal girl Sanya Malhotra gets a suprise birthday wishes from Harry Potter actor Daniel Radcliffe
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (15:44 IST)

दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा का 28वां बर्थडे रहा स्पेशल, ‘हैरी पॉटर’ ने किया विश

दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा का 28वां बर्थडे रहा स्पेशल, ‘हैरी पॉटर’ ने किया विश - Dangal girl Sanya Malhotra gets a suprise birthday wishes from Harry Potter actor Daniel Radcliffe
‘दंगल’ स्टार सान्या मल्होत्रा को अपने 28वें जन्मदिन पर एक बेहद खास तोहफा मिला है। हैरी पॉटर फिल्मों के हैरी यानि हॉलीवुड एक्टर डैनियल रैडक्लिफ ने उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। डैनियल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।



डैनियल ने इस वीडियो में कहा, “हाय, मैं यहां जुनैद के साथ मौजूद हूं। हैलो, सान्या, हैप्पी बर्थ डे। आप जहां भी हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि आप अपना दिन शानदार तरीके से मनाएंगी।” सान्या ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया।
 

सान्या मल्होत्रा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ‘शकुंतला देवी’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह शकुंतला देवी की बेटी की भूमिका निभा रही हैं और विद्या बालन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी। इसके अलावा, सान्या क्राइम ड्रामा लुडो में भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान की शुभ मंगल ज्यादा सावधान और विकी कौशल की भूत की रफ्तार हुई धीमी