दंगल का बॉक्स ऑफिस पर पांचवां सप्ताह
दंगल अब बहुत कम शो में सिमट गई है और अधिकांश शहरों से यह फिल्म बाहर हो गई है। हाल ही में इस फिल्म ने अपना पांचवां सप्ताह पूरा किया। पांचवे सप्ताह में फिल्म ने शुक्रवार 1.19 करोड़ रुपये, शनिवार 2.10 करोड़ रुपये, रविवार 2.83 करोड़, सोमवार 94 लाख, मंगलवार 1.01 करोड़, बुधवार 24 लाख और गुरुवार को 54 लाख रुपये का कलेक्शन किया।
पांच सप्ताह में यह फिल्म अब तक भारत से 383.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 400 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने की संभावना अब खत्म हो चुकी है। फिर भी इस फिल्म ने सर्वाधिक कलेक्शन करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।