1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dangal, Aamir Khan, Mallika Sherawat
Written By

'दंगल' में मल्लिका बन सकती हैं आमिर की हीरोइन!

दंगल
'दंगल' फिल्म में आमिर खान पहलवान का रोल निभा रहे हैं जो अपनी चार बेटियों को पहलवानी के गुर सीखाता है। आमिर की हीरोइन के रूप में मल्लिका शेरावत नजर आ सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक कुछ दिनों पहले मल्लिका शेरावत का ऑडिशन भी किया गया। वे बिना मेकअप के पहुंची और उन्होंने हरियाणवी शैली में हिंदी बोली। 
गौरतलब है कि ‍'दंगल' की कहानी हरियाणा की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह की कहानी है जो अपने घर में अखाड़ा बना कर अपने बेटियों को प्रशिक्षण देता है। उसकी बेटी गीता फोगट ने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में गोल्ड मैडल जीता था। आमिर महावीर सिंह की भूमिका निभाएंगे जबकि उनकी बेटियों की भूमिका के लिए नई कलाकारों का चयन हुआ है। 
 
आमिर की पत्नी के रूप में मल्लिका होंगी या नहीं इसका फिलहाल निर्णय नहीं लिया गया है। चूंकि मल्लिका खुद हरियाणा से हैं इसलिए उन्हें यह भूमिका निभाने में आसानी हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि मल्लिका ने ऑडिशन में बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है, परंतु अंतिम निर्णय फिलहाल नहीं लिया गया है।