मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. corona virus kamal haasan and his family self isolate in separate houses
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 मार्च 2020 (17:25 IST)

कोरोना वायरस के चलते बिखरा कमल हासन का परिवार, इस वजह से सभी को रहना पड़ रहा अलग-अलग

कोरोना वायरस के चलते बिखरा कमल हासन का परिवार, इस वजह से सभी को रहना पड़ रहा अलग-अलग - corona virus kamal haasan and his family self isolate in separate houses
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। इस वायरस के चलते लोग अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हैं। सरकार समेत तमाम सेलेब्स लोगों को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं। जहां लोग इस समय ज्यादातर घर में अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं, वहीं साउथ सुपरस्टार कमल हासन का परिवार कोरोना के चलते बिखर गया है।


सभी एक-दूसरे से अलग रहने को मजबूर हैं। कमल हासन की बेटी और एक्‍ट्रेस श्रुति हासन ने खुलासा किया है कि वह, उनकी बहन, उनकी मां और पिता चारों इस समय अलग-अलग रहकर क्‍वारंटाइन हो रहे हैं। 
 
श्रुति हसन ने बताया कि वह अपनी मां सारिका के साथ मुंबई में हैं और दोनों अलग-अलग फ्लैट में रह रहे हैं। वहीं, उनके पिता कमल हासन और उनकी छोटी बेटी अक्षरा इस समय चेन्नई में हैं और वो दोनों भी अलग-अलग फ्लैट में हैं। दरअसल इन चारों ने एक इस दौरान विदेश यात्रा की है और यही कारण है कि कमल हासन का पूरा परिवार ये सतर्कता बरत रहा है। 
 
श्रुति बीते दिनों ही ही लंदन से वापस आई हैं और तभी से उन्‍होंने खुद को अलग-थलग कर लिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि वो हमेशा से ही अकेली रह रही हैं। उसमें कुछ नया नहीं है, लेकिन मुश्किल ये है कि अब घर से बाहर जाने का कोई ऑप्शन नहीं है इसके पीछे की वजह है लगातार बढ़ता डर। लोगों ने भी इसे पिछले कुछ दिनों से ही गंभीरता से लिया है। 
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का गाना 'भुला दूंगा' हुआ रिलीज