शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. breathe into the shadows third session abhishek bachchan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (16:13 IST)

क्या अभिषेक बच्चन ने 'ब्रीद : इन टू द शैडोज' के तीसरे सीजन का दिया हिंट?

क्या अभिषेक बच्चन ने 'ब्रीद : इन टू द शैडोज' के तीसरे सीजन का दिया हिंट? - breathe into the shadows third session abhishek bachchan
अमेजन प्राइम वीडियो का शो 'ब्रीद : इन टू द शैडोज' 10 जुलाई को रिलीज़ हो चुका है और इसे अपने 12-एपिसोड वाले क्राइम थ्रिलर ड्रामा के लिए दर्शकों और आलोचकों द्वारा बेहद सरहाया गया है। इस रोंगटे खड़े कर देने वाली मनोवैज्ञानिक क्राइम थ्रिलर के साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिषेक बच्चन ने अपना डिजिटल डेब्यू किया है।

 
शो का अंतिम एपिसोड जिसका शीर्षक सी-16 है, इसने दर्शकों के बीच थोड़ा सस्पेंस पैदा करते हुए, उनके जहन में एक सवाल खड़ा कर दिया है। आखिर 'C-16' क्या है? 
 
हाल ही में अभिषेक बच्चन ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था जिसके बाद दर्शकों के बीच एक बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया कि आखिरी एपिसोड में 'सी-16' किस ओर इशारा कर रहा है। अभिनेता ने एक साधारण पोस्ट करते हुए लिखा था: 'C-16'
 
दूसरे सीजन के आखिरी एपिसोड में अविनाश के किरदार द्वारा शिर्ले को एक नोट दिया गया था जिसमें 'C-16' लिखा हुआ है। क्या अभिषेक तीसरे सीज़न की ओर इशारा कर रहे है? लगता है कि दर्शकों को यह पता लगाने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
 
यह सीरीज अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई और निर्मित की गई है और मयंक शर्मा द्वारा रचित और निर्देशित की गई है। शो को भवानी अय्यर, विक्रम तुली, अरशद सैयद और मयंक शर्मा ने चतुराई से लिखा है।