रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. brahmastra new poster released ahead of alia bhatt and ranbir kapoor wedding
Written By
Last Modified: रविवार, 10 अप्रैल 2022 (14:57 IST)

शादी की खबरों के बीच फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से सामने आया रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नया पोस्टर

शादी की खबरों के बीच फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से सामने आया रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नया पोस्टर | brahmastra new poster released ahead of alia bhatt and ranbir kapoor wedding
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबर इन दिनों सुर्खियों में हैं। इसी बीच दोनों की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का नया पोस्टर रिलीज होग गया है। इस पोस्टर में रणबीर और आलिया रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।

 
आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'ब्रह्मास्त्र' का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में रणबीर और आलिया एक दूसरे के खोए हुए दिखाई दे रहे है। वहीं, बैकग्राउंड में गाना बज रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, 'लव एंड लाइट।'
 
वहीं अयान मुखर्जी ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'प्यार रोशनी है! एक प्यार - जो फिल्म से परे, और जीवन में आग की तरह फैल गया। तो ये रहा, हमारा लव पोस्टर! समय इसके लिए सही लगता है, इन दिनों हवा में कुछ ज्यादा ही प्यार है। और इसके साथ, केसरिया, प्रीतम (दादा), अमिताभ भट्टाचार्य, अरिजीत के जादू की एक छोटा सी झलक।’
 
बता दें कि फिल्म में रणबीर शिवा और आलिया ईशा के किरदार में नजर आएंगी। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित, फॉक्स स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा निर्मित, मैग्नम ओपस 9 सितंबर को रिलीज होगी। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
दिशा पाटनी ने फिर बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, शेयर की हॉट तस्वीरें