• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, Manikarnika, Thackeray, Kangna Ranaut, Nawazuddin Siddiqui
Written By

Box Office पर कैसी है कंगना की मणिकर्णिका और नवाजुद्दीन की ठाकरे की ओपनिंग

एक से 10 करोड़ और दूसरे से 3 करोड़ रुपये की उम्मीद

Box Office पर कैसी है कंगना की मणिकर्णिका और नवाजुद्दीन की ठाकरे की ओपनिंग - Box Office, Manikarnika, Thackeray, Kangna Ranaut, Nawazuddin Siddiqui
26 जनवरी के आसपास बड़े सितारों की फिल्मों का प्रदर्शन होता है क्योंकि छुट्टी का अतिरिक्त फायदा फिल्म को मिलता है। सुपर 30, व्हाय चीट इंडिया जैसी फिल्मों को रिलीज करने की बात कही गई थी, लेकिन सुपर 30 अब जुलाई में रिलीज होगी जबकि व्हाय चीट इंडिया को एक सप्ताह पहले ही रिलीज कर दिया गया। 
 
25 जनवरी को 'मणिकर्णिका' और 'ठाकरे' रिलीज होने जा रही हैं। इन दोनों फिल्मों की कहानी और विषय में काफी जानकारी दर्शक रखते हैं। मणिकर्णिका रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर केन्द्रित है जिसमें लीड रोल में कंगना रनौट हैं। 
 
दूसरी ओर 'ठाकरे' बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लीड रोल निभाया है। इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ मराठी में भी रिलीज किया जाएगा। 
 
दोनों फिल्मों के बीच टक्कर जैसा मसला नहीं है क्योंकि दोनों फिल्मों को देखने वाला दर्शक वर्ग अलग है और वो पहले से ही फैसला कर चुका है कि कौन-सी फिल्म वो देखेगा। 
 
सिनेमाघरों का बंटवारा भी फिल्म की स्टार कास्ट के अनुरूप ही हुआ है। महाराष्ट्र में ठाकरे को अच्छे खासे शो और स्क्रीन्स मिले हैं, लेकिन अन्य प्रदेशों में मणिकर्णिका को ज्यादा स्क्रीन्स और शो मिले हैं। यदि ये फिल्में सोलो भी रिलीज होती तो भी उतना ही व्यवसाय कर पाती जितना कि अभी कर पाएंगी। 
 
मणिकर्णिका की ओपनिंग औसत से बेहतर है। सुबह के शो में दर्शक उम्मीद के अनुरूप रहे हैं। शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या पर पहले दिन का व्यवसाय टिका है। फिल्म उद्योग 10 करोड़ रुपये के कलेक्शन की उम्मीद पहले दिन कर रहा है। 
 
दूसरी ओर ठाकरे की महाराष्ट्र में ओपनिंग बेहतर है और अन्य जगह भी फिल्म को ठीक-ठाक दर्शक मिले हैं। पहले दिन का कलेक्शन यदि तीन करोड़ के आसपास रहेगा तो 'ठाकरे' के लिए यह अच्छा कलेक्शन माना जाएगा।
ये भी पढ़ें
पति-पत्नी का यह चुटकुला आपको खूब देर तक हंसाएगा : ZEE नहीं लगता है