शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, Guddu Rangeela, Bollywood
Written By

बॉक्स ऑफिस पर चार नई फिल्मों का हाल

बॉक्स ऑफिस
तीन जुलाई को चार प्रमुख फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन इनमें से एक भी फिल्म ढंग की ओपनिंग नहीं ले सकी। हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा उम्मीद 'गुड्डू रंगीला' से थी, लेकिन सुबह के शो में गिने-चुने दर्शक नजर आएं। सुभाष कपूर और अरशद वारसी का नाम फिल्म से जुड़ा है, लेकिन वे भी दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाए। मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन दोनों जगहों पर हालात एक जैसे नजर आए। 
 
'बेजुबान इश्क' पिछले सप्ताह रिलीज होने वाली थी, लेकिन पर्याप्त मात्रा में सिनेमाघर नहीं मिल पाए थे, इसलिए इस सप्ताह रिलीज की गई। फिल्म की ओपनिंग बेहद बुरी रही।
 
 
गोविंदा की बेटी टीना आहूजा की पहली फिल्म 'सेकंड हैंड हस्बैंड' भी दर्शकों को लुभा नहीं पा रही है। इस फिल्म की ओपनिंग भी अत्यंत निराशाजनक है। धर्मेन्द्र, गिप्पी ग्रेवाल जैसे नाम फिल्म से जुड़े हैं। सिर्फ पंजाब में हालात थोड़े बेहतर है। 
बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्म 'द टर्मिनेटर 5' ने भी निराश किया है। इस फिल्म की ओपनिंग भी ठंडी रही। 
 
कुल मिलाकर यह सप्ताह व्यवसाय की दृष्टि से सिनेमाघरों के लिए निराशाजनक रह सकता है।