गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bose Dead/Alive, Ekta Kapoor, Rajkumar Rao
Written By

वेब सीरिज़ बोस डेड/अलाइव क्या खोलेगी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित राज

वेब सीरिज़ बोस डेड/अलाइव क्या खोलेगी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित राज - Bose Dead/Alive, Ekta Kapoor, Rajkumar Rao
इन दिनों वेब सीरिज खूब बनाई जा रही हैं और एकता कपूर भी नई सीरिज 'बोस डेड/अलाइव' लेकर आ रही हैं। इस वेबसीरिज़ के माध्यम से भारत के नेताजी सुभाष चंद्र बोस और उनकी कथित मौत का रहस्य के बारे में बताया जाएगा। इसका ट्रेलर भी आ चुका है।  
 
सबसे खास बात यह है कि इसमें नेताजी का किरदार निभा रहे हैं बॉलीवुड के वर्सेटाइल अभिनेता राजकुमार राव। राजकुमार राव पहली बार किसी सीरिज़ में काम कर रहे हैं। ट्रेलर में राजकुमार के शानदार अभिनय के साथ उनका इस रोल के लिए अलग बॉडी लुक भी दिखेगा। 
 
सीरिज़ के ट्रेलर में राजकुमार क्रांतिकारी और गुलाम के बीच का अंतर समझा रहे हैं। यह उनकी मौत या गुम हो जाने के बारे में है। संभव है कि इसमें बोस से संबंधित कुछ राज भी खोले जाएं। 
 
अपने इस बड़े व्यक्तित्व के किरदार को निभाने के बारे में राजकुमार ने बताया कि मैं पूरी तरह से एक अलग व्यक्ति की तरह महसूस करना चाहता था, इसीलिए मैंने अपना सिर आधा मुंडा दिया और वजन बढ़ाया। जब मैंने 3-4 सप्ताह बाद खुद को देखा तब मुझे राजकुमार राव नहीं दिखाई दिया और तभी से मैंने अपनी तैयारी शुरू की। 
 
राजकुमार ने इस रोल के लिए अपने ऐब्स को कुरबान करते हुए 11 किलो वज़न बढ़ाया है। अपने इस बॉडी ट्रांसफॉरमेशन के बारे में राजकुमार ने बताया कि मेरे डाइट चार्ट में बहुत सारा खाना लिखा था। मिठाई, पिज्जा, बिरयानी, बहुत सारा पनीर और घी शामिल थे। एक्टर्स को हमेशा अपनी डाइट पर ध्यान देना होता है और मुझे यहां बहुत सारा खाने का मौका मिला था। 
 
वेबसीरिज़ को निर्देशित किया है पुलकित ने। क्रिएटिव प्रोड्युसर हैं हंसल मेहता। जल्दी ही यह देखने को मिलेगी।