शादी की 25वीं सालगिरह पर बॉबी देओल ने पत्नी तान्या के साथ शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरल
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की शादी 25 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर एक्टर ने अपनी पत्नी साथ कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है।
इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए बॉबी ने कैप्शन में लिखा, तुम मेरा दिल, मेरी आत्मा, मेरा जहान हो। मैं आपको हमेशा हमेशा के लिए प्यार करता रहूंगा। 25वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं।
इन रोमांटिक तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और दोनों को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
बता दें कि बॉबी की पत्नी भले फिल्मी दुनिया से दूर की हैं, लेकिन खूबसूरती में वह कई एक्ट्रेसेस को मात देती हैं। वह एक बिजनेस वुमन हैं। बॉबी और तान्या ने 30 मई 1996 को शादी की थी। दोनों के दो बेटे आर्यमन देओल और धरम देओल हैं।