सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bobby Deol, Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan, Aur Pyar Ho Gaya
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 अप्रैल 2021 (15:59 IST)

बॉबी देओल ने ऐश्वर्या राय से पहली बार मिलवाया था अभिषेक बच्चन को

बॉबी देओल
अभिषेक बच्चन ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है कि ऐश्वर्या राय से उनकी पहली मुलाकात फिल्म अभिनेता और अभिषेक के बचपन के दोस्त बॉबी देओल ने करवाई थी। अभिषेक के अनुसार यह मुलाकात स्विट्ज़रलैंड में हुई थी। 
 
लगभग 24 वर्ष पहले 1997 में बॉबी देओल स्विट्ज़रलैंड में 'और प्यार हो गया' की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म के जरिये ऐश्वर्या राय बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही थीं। वे भी बॉबी के साथ शूटिंग में हिस्सा ले रही थीं। 


 
उन्हीं दिनों अभिषेक बच्चन भी स्विट्ज़रलैंड पहुंचे। वे अपने पिता अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मृत्युदाता' के लिए लोकेशन तलाश करने के लिए प्रोडक्शन बॉय की हैसियत से गए थे। चूंकि अभिषेक ने स्विट्ज़रलैंड के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई की थी इसलिए कंपनी ने उन्हें यह जवाबदारी सौंपी।
 
बॉबी देओल को जब पता चला कि उनके दोस्त अभिषेक स्विट्ज़रलैंड में ही है तो उन्होंने अभिषेक को डिनर के लिए बुलाया। अभिषेक जब बॉबी से मिलने गए तो वे ऐश्वर्या के साथ शूटिंग कर रहे थे। बॉबी ने ही ऐश्वर्या से अभिषेक को मिलवाया। 
 
जब अभिषेक से पूछा गया कि क्या ऐश्वर्या को देख उन्हें क्रश हुआ था? तब उन्होंने जवाब दिया कि किसे नहीं होगा। 
ये भी पढ़ें
चटपटी Breaking news : मजा आएगा जोक पढ़ कर