• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bipasha Basu reveals daughter Devi was born with two holes in her heart
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 6 अगस्त 2023 (11:48 IST)

बिपाशा बसु की बेटी देवी के दिल में थे 2 छेद, 3 महीने की उम्र में हुई ओपन हार्ट सर्जरी

बिपाशा बसु की बेटी देवी के दिल में थे 2 छेद, 3 महीने की उम्र में हुई ओपन हार्ट सर्जरी | Bipasha Basu reveals daughter Devi was born with two holes in her heart
Bipasha Basu talk about Devi’s Open Heart Surgery: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बीते साल 12 नवंबर को एक प्यारी से बेटी के माता-पिता बने थे। उन्होंने अपनी बेयी का नाम देवी रखा है। बिपाशा अक्सर अपनी लाडली बेटी के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। वहीं अब बिपाशा ने देवी को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है।
 
बिपाशा बसु ने बताया की जब उनकी बेटी पैदा हुई थीं तब वह वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट (वीएसडी) से पीड़ित थीं। देवी के दिल में दो छेद थे। इस बात का खुलासा बिपाशा ने इंस्टाग्राम लाइव पर नेहा धूपिया संग बात करते हुए किया है। 
 
बिपाशा बसु ने कहा, मुझे बच्ची के जन्म के तीसरे दिन पता चला कि हमारी बेबी दिल में दो छेद के साथ पैदा हुई है। मैंने सोचा कि मैं इसे साझा नहीं करूंगी, लेकिन मैं इसे शेयर कर रही हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि बहुत सारी मांएं हैं, जिन्होंने इस जर्नी में मेरी मदद की। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, हमें बताया गया कि हर महीने हमें यह जानने के लिए स्कैन कराना होगा कि क्या यह अपने आप ठीक हो रहा है, लेकिन जिस तरह का बड़ा छेद था, हमें बताया गया कि यह संदिग्ध था, आपको सर्जरी से गुजरना होगा और इसकी सर्जरी तब की जाती है, जब बेबी तीन महीने की हो जाए।
 
उन्होंने कहा, आप इतना दुखी और बोझिल महूसस करते हैं, क्योंकि आप एक बच्चे को ओपन हार्ट सर्जरी में कैसे डाल सकते हैं? हमारे जैसे लोग जो आस्तिक हैं, हम इसे अपने विचारों के साथ प्रकट करने की कोशिश करते हैं कि यह अपने आप ठीक होना शुरू हो जाएगा। पहले महीने, ऐसा नहीं हुआ, दूसरे महीने में भी ऐसा नहीं हुआ और मुझे तीसरा महीना याद है, जब हम स्कैन के लिए गए, मैंने काफी रिसर्च किया, सर्जनों से मिली, अस्पतालों में गई, उनसे बात की। डॉक्टर्स और मैं एक तरह से तैयार हुई।
 
बिपाशा ने कहा, करण सर्जरी के लिए तैयार नहीं थे, जबकि वह किसी भी हद तक जाने को तैयार थीं, क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि उनकी बच्ची को भविष्य में किसी भी चीज से गुजरना पड़े। जब देवी ओटी में थी, तो उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे उनका जीवन रुक गया था। उन्हें उम्मीद थी कि कुछ भी गलत नहीं होगा, लेकिन फिर भी वह चिंतित थीं। सर्जरी सफल रही और अब देवी ठीक हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
फेमस यूट्यूबर फरमानी नाज के चचेरे भाई की हत्या