मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bigg Boss 17 Update wildcard contestant samarth jurel manasvi mamgi to enter the show
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (17:43 IST)

Bigg Boss 17 : शो में होगी इन दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री

Bigg Boss 17 : शो में होगी इन दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री | Bigg Boss 17 Update wildcard contestant samarth jurel manasvi mamgi to enter the show
Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' के घर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच पहले ही दिन से तीखी नोकझोक देखने को मिल रही है। वहीं अब इस शो के दूसरे हफ्ते में ही दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है, जिसका प्रोमो सामने आ गया है।
 
'बिग बॉस 17' में पूर्व मिस इंडिया मनस्वी ममगई और ईशा मालवीय की कथित बॉयफ्रेंड एक्टर समर्थ जुरेल बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगे। खबरों के मुताबिक दोनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट रविवार को घर में एंट्री करने वाले हैं। 
वहीं दूसरे हफ्ते इस शो से एक कंटेस्टेंट भी बाहर होने वाला है। इस हफ्ते ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, सोनिया बंसल, सना रईस खान, खानजादी और ​​तहलका भाई नॉमिनेट हुए हैं। पहले हफ्ते में सलमान खान ने नो एलिमिनेशन का ऐलान किया था।
 
खबरों के अनुसार 'बिग बॉस 17' के घर से बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट सोनिया बंसल हैं। घरवालों को ये फैसला लेना था कि सोनिया बंसल और सना रईस खान में से कौन होगा। ज्यादातर घरवालों ने सना को सेव कर लिया और सोनिया एलिमिनेट हो गईं। 
 
दूसरे वीकेंड का वार में सलमान खान दो कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार अर विक्की जैन की क्लास भी लगाने वाले हैं। सलमान, अभिषके कुमार को मन्नारा को डुप्लीकेट परिणीति कहने पर फटकार लगाएंगे। वहीं विक्की जैन को भी सलमान के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
चटपटा चुटकुला : करवा चौथ और चांद पर पानी का संबंध