शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 winner rubina dilaik did a dance with husband abhinav on a folk song video goes viral
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 फ़रवरी 2021 (13:15 IST)

पति अभिनव शुक्ला संग रुबीना दिलैक ने लोकगीत पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

पति अभिनव शुक्ला संग रुबीना दिलैक ने लोकगीत पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल - bigg boss 14 winner rubina dilaik did a dance with husband abhinav on a folk song video goes viral
बिग बॉस 14 की विनर बनने के बाद रुबीना दिलैक इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। हाल ही में रुबीना दिलैक का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में रुबीना अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ एक लोक गीत पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं।

 
इस वीडियो को रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में ब्लैक ड्रेस पहने रुबीना बड़े ही मस्ती के साथ डांस कर रही हैं। वहीं उनके पति एक्टर अभिनय शुक्ला ब्लू शॉट्स और ग्रे टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। साथ ही इस वीडियो में दोनों के बीच की दमदार केमिस्ट्री नजर आ रही है।
 
बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले के बाद से ही सभी कंटेस्टेंट लगातार अपने करीबियों से मिलकर पार्टी कर रहे हैं। वहीं रुबीना के घर इन दिनों लगातार पार्टी चल रही है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर को शेयर किया था जिसमें हमें शरद केलकर, कीर्ति गायकवाड़ जैसे कई बड़े सितारे नजर आए थे।
 
रुबीना का घर मुंबई के मलाड इलाके में है। रुबीना को घर सजाने का बहुत शौक है. जब भी उन्हें सीरियल की शूटिंग से फुर्सत मिलती है तो वो अपने घर पर समय बिताना पसंद करती हैं। उन्होंने अपने घर के कोने कोने को बहुत खूबसूरती से सजाया है।
 
रुबीना दिलैक ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने टीवी सीरियल 'छोटी बहू' के जरिए अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी। इस सीरियल के जरिए ही उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा।