• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 arshi khan eliminated the week from house
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 फ़रवरी 2021 (10:03 IST)

Bigg Boss 14 : घर से बेघर हुईं अर्शी खान, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #BringBackArshiKhan

Bigg Boss 14 : घर से बेघर हुईं अर्शी खान, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #BringBackArshiKhan - bigg boss 14 arshi khan eliminated the week from house
'बिग बॉस 14' अपने फिनाले के बेहद करीब है और घर में हर दिन काफी धमाकेदार बीत रहा है। वहीं अब बिग बॉस 14 से अर्शी खान का सफर खत्म हो गया है। कम वोट की वजह से अर्शी खान को घर से बाहर जाना पड़ा है। बिग बॉस 14 में अर्शी खान चैलेंजर्स के रूप में आई थीं।

 
सलमान खान घर के सभी सदस्यों से पूछते हैं कि उन्हें क्या लगता है कि कौन इस हफ्ते बेघर होगा। ज्यादातर सदस्यों ने देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम लिया लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सलमान खान बताते हैं कि इस हफ्ते अर्शी खान बाहर हो रही हैं। अर्शी के एविक्शन की बात सुनकर अली गोनी रोने लगते हैं।
 
बिग बॉस के घर में अर्शी, अली गोनी और राहुल वैद्य के बीच अच्छी दोस्ती देखी गई हालांकि बाद में दोनों से अर्शी की अनबन भी हो गई थी। अर्शी के घर के जाने से सोशल मीडिया यूजर्स खुश नहीं हैं। ट्विटर पर #BringBackArshiKhan ट्रेंड करने लगा और लोग उन्हें दोबारा शो में लाने की मांग कर रहे हैं।
 
जाते-जाते अर्शी ने सभी से गले मिले। उन्होंने अली और राहुल समेत सभी घरवालों को अलविदा कहा। अर्शी ने कहा कि वे राहुल और अली से बराबर प्यार करती हैं।
 
बता दें कि अर्शी खान ने आते ही 'बिग बॉस 14' के घर में हंगामा मचा दिया था। अर्शी खान ने सबसे पहले विकास गुप्ता की पोल सबके सामने खोल दी थी। जिसके बाद अर्शी खान को सलमान खान के गुस्से का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा अर्शी खान राहुल वैद्य, अली गोनी, सोनाली फोगाट, राखी सावंत जैसे सितारों से भी पंगा ले चुकी हैं। हाल ही में अर्शी खान ने देवोलीना भट्टाचार्जी पर हमला बोला था।
 
ये भी पढ़ें
जाह्नवी कपूर के हॉट फोटोशूट ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, फैंस कर रहे जमकर कमेंट