गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bhumi pednekar revealed details about her character in pati patni aur woh
Written By

भूमि पेडनेकर के दिल के करीब है 'पति पत्नी और वो' का किरदार, मिलता है उनकी रियल लाइफ से

भूमि पेडनेकर के दिल के करीब है 'पति पत्नी और वो' का किरदार, मिलता है उनकी रियल लाइफ से - bhumi pednekar revealed details about her character in pati patni aur woh
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इन दिनों फिल्म 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग में व्यस्त है। लव ट्राएंगल पर बेस्ड इस फिल्म में भूमि कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग में बिजी भूमि पेडनेकर ने अपने किरदार को लेकर बड़ा खुलासा किया है।


'पति पत्नी और वो' में भूमि एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रहीं हैं जो बड़े शहर से है और आजकल की एक जवान लड़की है। इस फिल्म में भूमि जिस किरदार को निभा रहीं हैं वह उनके उम्र के भी काफी करीब है। 
 
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए भूमि पेडनेकर ने कहा, 'पति पत्नी और वो' में मेरे जो किरदार है वो मेरे रियल लाइफ किरदार से काफी मेल मिलता- झूलता है। इस फिल्म में मेरे किरदार कूल लड़की का होगा जोकि बड़े शहर की रहने वाली होती है। अपने इस किरदार के लिए मैं काफी उत्साहित हूं।

भूमि पेडनेकर ने कहा कि उनका जो किरदार है वो काफी हद तक रियल लाइफ जैसा है। अपने रोल के लिए बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट हूं। उसके अंदर एक ऊर्जा है जो हमेशा उसके साथ बनी रहती है। वो एक ऐसी लड़की होती है जोकि काफी महत्वाकांक्षाएं रखती है। वो अपने जीवन में बड़ी चीजें करना चाहती है। उसकी यही सारी चारित्रिक विशेषताएं मेरे काफी करीब है।
 
भूमि के हाथ में इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स हैं। विक्की कौशल और करण जौहर की हॉरर फिल्म 'भूत' में भूमि एक्टर विक्की के नजर आएंगी। वहीं फिल्म 'बाला' में वह एक बार फिर आयुष्मान खुराना के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म 'सांड की आंख' में भी भूमि नजर आएंगी। 
ये भी पढ़ें
फिर कानूनी पचड़े में फंसे सलमान खान, पत्रकार ने लगाया लूट-मारपीट का आरोप