बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Beautiful reply by son of Sunny Leone
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 मई 2021 (19:41 IST)

सनी लियोनी के बेटे ने ‍दिया ऐसा जवाब कि आंखों से आ गए आंसू

सनी लियोनी
सनी लियोनी अपने परिवार को कितना चाहती हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है। अपने बच्चों को लेकर वे काफी प्रो‍टेक्टिव हैं और उनके लिए समय निकालना नहीं भूलती। सोशल मीडिया पर भी हम सनी के बच्चों के फोटो लगातार देखते रहते हैं। बेटे एशर, नोहा और बेटी निशा की झलक इन फोटो में देखने को मिलती है। 
 
हाल ही में सनी ने अपने बेटे एशर की फोटो शेयर की। लिखा कि उसने ऐसा जवाब दिया कि सनी की आंखों में आंसू आ गए। सनी ने अपने बेटे एशर से पूछा कि तुम्हें इतना खूबसूरत किसने बनाया? बेटे ने तपाक से जवाब दिया – मम्मी आपने।‘ यह सुन सनी की आंखों में आंसू आ गए। वे इमोशनल हो गईं। 
 
सनी फिलहाल ज्यादा व्यस्त नहीं हैं। उनके पास ज्यादा फिल्में नहीं हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने बताया था कि वे वेबसीरिज कर रही हैं। साथ ही वे शीरो नामक‍ ‍िफल्म और स्पिलिट्सविला नामक शो कर रही हैं।
 
 
 
ये भी पढ़ें
मजेदार है Corona time joke : मुझे और क्या लेना चाहिए....