• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Banjo, Pink, Parched, Days of Tafree
Written By

आधा दर्जन फिल्में रिलीज फिर भी बॉक्स ऑफिस सूना

आधा दर्जन फिल्में रिलीज फिर भी बॉक्स ऑफिस सूना - Banjo, Pink, Parched, Days of Tafree
बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की भीड़ नजर आ रही है, लेकिन दर्शकों की नहीं। 23 सितंबर को आधा दर्जन से ज्यादा फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन एक फिल्म को भी ढंग की ओपनिंग नहीं मिल पाई। ऐसा भी नहीं है कि दर्शक बंट गए हों। दरअसल दर्शकों को इन फिल्मों में रूचि ही नहीं है। 
सारी फिल्मों में एक भी ऐसा स्टार नहीं है जो दर्शकों को आकर्षित कर पाए। रितेश देशमुख कभी भी सोलो हीरो के रूप में प्रभावित नहीं कर पाए। स्टार्स की भीड़ में जरूर वे चल जाते हैं। उनकी फिल्म 'बैंजो' की ओपनिंग दस से 15 प्रतिशत रही है। पहले दिन का आंकड़ा दो से ढाई करोड़ के बीच रह सकता है। हालांकि फिल्म को बड़े पैमाने पर प्रदर्शित किया गया है, लेकिन बात नहीं बन पाई। 
 
श्रेयस तलपदे की 'वाह ताज' की हालत तो और भी ज्यादा खराब है। 'पार्च्ड' की चर्चा जरूर है, लेकिन इसे बहुत ही कम सिनेमाघरों में कम शो के साथ प्रदर्शित किया गया है। डेज़ ऑफ तफरी सहित अन्य फिल्में दर्शकों की बाट जो रही है। 
 
नई फिल्मों में दम नजर नहीं आ रहा है और इसका 'पिंक' को ही फायदा मिलेगा। यह फिल्म अपने दूसरे सप्ताह में अच्छा व्यवसाय कर सकती है। हालांकि 'पिंक' चुनिंदा मल्टीप्लेक्स में ही बेहतर है। 
 
सिनेमाघर के लिए यह सप्ताह मुश्किलों से भरा है। 
ये भी पढ़ें
पिंक और राज़ रिबूट का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह