• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bajirao Mastani, Deepika Padukone, Sanjay Leela Bhansali, Ranveer Singh
Written By

73 लाख बार देखा गया 'बाजीराव मस्तानी' का गाना

बाजीराव मस्तानी
'बाजीराव मस्तानी' का गाना 'दीवानी हो गई' इन दिनों टीवी चैनलों में दिखाया जा रहा है और रणवीर सिंह की बात सही मालूम पड़ती है कि दीपिका पादुकोण से नजर ही नहीं हटती। वे गजब की खूबसूरत लग रही हैं। दीपिका के अलावा यह गाना खास बन पड़ा है शानदार फिल्मांकन और अद्‍भुत सेट की वजह से। 
इस तरह का गाना फिल्माने की प्रेरणा फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने 'मुगल-ए-आजम' के हिट गीत 'प्यार किया तो डरना क्या' से ली है। वे इसी तरह का यादगार गीत बनाना चाहते थे। 
 
जिस तरह 'मुगल-ए-आज़म' के गीत के लिए 'शीश महल' का सेट बनाया गया था उसी तर्ज पर भंसाली ने 'आईना महल' बनवाया है और दीपिका पादुकोण यह गीत फिल्माया गया है। इस गाने की कोरियोग्राफी रेमो डिसूजा ने की है।  भंसाली का कहना है कि जिस तरह से मधुबाला को 'प्यार किया तो डरना क्या' के कारण आज भी याद किया जाता है वैसा ही दीपिका को भी वर्षों तक 'दीवानी' के कारण याद रखा जाएगा।
 
लोगों को भी यह गाना बहुत पसंद आ रहा है और इसे यू ट्यूब पर 73 लाख से ज्यादा बार अब तक देखा जा चुका है।