बद्रीनाथ की दुल्हनिया का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन
करण जौहर बॉलीवुड में इसीलिए सफल है कि वे जानते हैं कि किस हीरो के साथ कितनी लागत में फिल्म बनाना चाहिए। उनकी अधिकांश फिल्मों की लागत रिलीज के पहले ही वसूल हो जाती है। 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' की लागत भी रिलीज के पूर्व वसूल हो चुकी थी और मुनाफा पहले दिन से ही शुरू हो गया। जिस तरह से फिल्म को दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है उसे देख लगता है कि फिल्म सौ करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है।
इस फिल्म ने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। उत्तर भारत में फिल्म को खासी सफलता मिली है। सुबह मल्टीप्लेक्स में भीड़ कम थी, लेकिन दिन ढलते-ढलते मल्टीप्लेक्स में खासी भीड़ देखी गई। अगले कुछ दिन छुट्टियों के हैं और इसका पूरा फायदा फिल्म को मिलेगा। सामने भी कोई बड़ी फिल्म नहीं है और बद्रीनाथ के आगे का रास्ता आसान है।
2017 में प्रदर्शित हुई फिल्मों की बात की जाए तो पहले दिन के कलेक्शन के मामले में बद्रीनाथ की दुल्हनिया तीसरे नंबर है। पहले नंबर पर रईस (20.42 करोड़ रुपये) और जॉली एलएलबी 2 (14.27 करोड़ रुपये) दूसरे नंबर पर है।
वरुण धवन की अब तक सात फिल्में प्रदर्शित हुई हैं और कोई भी घाटे का सौदा नहीं रही है। अब आठवीं फिल्म भी सफल हो गई है।