रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ayushmann khurrana shares first look of film shubh mangal zyada saavdhan film releasing on 21 feb 2020
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 नवंबर 2019 (15:48 IST)

आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का फर्स्ट लुक आया सामने, बदल गई फिल्म की रिलीज डेट

Ayushmann Khurrana
एक के बाद एक कई हिट फिल्में देने के बाद आयुष्मान खुराना अपनी अगली फिल्म के लिए तैयार है। बीते दिनों ही आयुष्मान की फिल्म शुभ मंगल सावधान के बाद इस फिल्म के अगले पार्ट का ऐलान हुआ था जिसका नाम 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' है।
 

अब इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म को नई रिलीज डेट भी मिल गई है। पोस्टर में आयुष्मान आगे-आगे और बारात पीछे-पीछे भागती नजर आ रही है। फिल्म का पोस्टर पूरी टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
 
आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर बताया कि अब फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी। इससे पहले यह फिल्म 13 मार्च 2020 को रिलीज होने वाली थी।
 
आयुष्मान खुराना इस फिल्म में पहली बार गे किरदार निभाएंगे। जितेंद्र कुमार फिल्म में आयुष्मान के लव इंटरेस्ट का रोल निभाते नजर आएंगे। जितेंद्र इससे पहले भी कई वेब शो में नजर आ चुके हैं।
 
फिल्म हितेश केवल्या के निर्देशन में बन रही है। इसमें आयुष्मान और जीतेंद्र के अलावा नीना गुप्ता और गजराज राव एक बार फिर साथ में कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
अनुष्का शर्मा ने क्यों मिलाया चाचा चौधरी से हाथ, आखिर क्या है माजरा?