सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ayushmann Khurrana opens up on Shubh Mangal Zyada Saavdhan and homosexuality
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 जनवरी 2020 (18:42 IST)

आयुष्मान खुराना ने बताया, होमोसेक्शुऐलिटी पर बचपन में क्या सोचते थे

आयुष्मान खुराना ने बताया, होमोसेक्शुऐलिटी पर बचपन में क्या सोचते थे - Ayushmann Khurrana opens up on Shubh Mangal Zyada Saavdhan and homosexuality
बैक टू बैक 7 हिट फिल्में देने वाले आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म होमोसेक्शुऐलिटी पर आधारित है। फिल्म में आयुष्मान एक गे का किरदार निभाते नजर आएंगे। हाल में उन्होंने इस फिल्म और होमोसेक्शुऐलिटी के बारे में खुलकर बात की।




एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने कहा, ‘मैं एक छोटे शहर में पैदा हुआ और बड़ा होने तक मुझे होमोसेक्शुऐलिटी के बारे में पूरी जानकारी और समझ नहीं थी। लेकिन जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ तो इस बारे में मेरी सोच बदलने लगी। LGBTQ समुदाय के बारे में धीरे-धीरे मेरा नजरिया बदल गया। मैंने देखा कि समाज में इन्हें गलत नजरिये से देखा जाता है। यह बात मुझे बुरी लगती थी, इसीलिए मैंने इस टॉपिक पर फिल्म करने का फैसला लिया ताकि समाज को इस बारे में सही संदेश दिया जा सके।’



आयुष्मान ने आगे कहा, ‘जब कोर्ट ने आईपीसी के सेक्शन 377 को रद्द किया तो मुझे काफी खुशी हुई। सभी लोग एक जैसे पैदा होते हैं इसलिए सबके साथ समान व्यवहार भी करना चाहिए। एक आजाद देश में कौन किससे प्यार करता है, उसकी पसंद क्या है, इस बारे में कभी सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए। लेकिन यह दुख की बात है कि ऐसा नहीं होता है। हमारी यह फिल्म सभी भारतीय परिवारों और पैरंट्स को भी मेसेज देती है।’
 

‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में आयुष्मान खुराना के साथ जितेंद्र कुमार, गजराज राव और नीना गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। हितेश केवल्य के निर्देशन में बनी यह फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।