गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ayushmann khurrana film bala bald look
Written By

फिल्म 'बाला' में इस लुक में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना, शुरू हुई शूटिंग

फिल्म 'बाला' में इस लुक में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना, शुरू हुई शूटिंग - ayushmann khurrana film bala bald look
आयुष्मान खुराना के पास इन दिनों कई प्रोजेक्टस हैं। वे एक के बाद एक फिल्में कर रहे हैं। आयुष्मान ने अपनी अगली फिल्म 'बाला' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी दिखाई देंगी। तीनो शूट के लिए यूपी के कानपुर शहर पहुंच चुके हैं।


अलग-अलग किरदारों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले आयुष्मान खुराना फिल्म बाला में एक नए किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में पहली बार आयुष्मान गंजे लड़के की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। बाला फिल्म की कहानी एक प्रिमैच्योर गंजे लड़के और छोटे से शहर की लड़की पर आधारित होगी। फिल्म में छोटे शहर की लड़की का किरदार भूमि पेडनेकर निभाएंगी।
 
बताया जा रहा है कि फिल्म बाला में गंजे लड़के की दो से तीन स्टेज दिखाई जाएंगी। जिसपर आयुष्मान का मानना है कि सिर के बाल शेव कराना मुश्किल है। आयुष्मान ने बताया, अपने सिर के बालों को शेव करना मुश्किल है, क्योंकि पहले दिन में पहली स्टेज के लिए शूट करूंगा, दूसरे दिन दूसरी स्टेज के लिए और इसी तरह हर दिन अलग स्टेज के लिए शूट करूंगा। इतनी जल्दी नेचुरली बाल नहीं आएंगे, तो हमें नकली बालों का सहारा लेना होगा।

आयुष्मान ने कहा, बाला फिल्म से वो सभी लोग कनेक्ट कर पाएंगे जो कम उम्र में गंजेपन की समस्या का सामना करते हैं। हम कई टॉपिक और इश्यूज पर फिल्में बना चुके हैं। यह देशभर के पुरुषों के लिए सबसे रिलेटेबल टॉपिक है, शायद दुनिया भी इससे जूझ रही है। शुक्र है कि मुझे अच्छे बाल मिले हैं लेकिन मेरे ज्यादातर दोस्त 30 की उम्र शुरू होते ही बालों की समस्या से जूझ रहे हैं। मुझे पता है कि हम इस प्रॉब्लम से जूझ रहे है। यह एक गंभीर समस्या है।
 
आयुष्मान इस साल काम में कुछ ज्यादा ही बिजी हैं। 'आर्टिकल 15' में वो एक पुलिस वाले का रोल निभा रहे हैं, तो वहीं राज शांडिल्य की 'ड्रीम गर्ल' में एक महिला के रोल में नजर आएंगे। आयुष्मान की दो और फिल्में 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और शूजीत सरकार की फिल्म 'गुलाबो सीताबो' भी लाइन में है।