रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. avneet kaur raised the temperature in a red saree and deep neck blouse
Last Modified: रविवार, 24 नवंबर 2024 (17:46 IST)

रेड साड़ी के साथ अवनीत कौर ने पहना डीपनेक ब्लाउज, सिजलिंग अंदाज में दिए पोज

avneet kaur raised the temperature in a red saree and deep neck blouse - avneet kaur raised the temperature in a red saree and deep neck blouse
23 साल की अवनीत कौर अपनी हॉट एंड ग्लैमरस अदाओं से इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं। हॉटनेस के मामले में अवनीत कई एक्ट्रेसेस को मात देती नजर आती हैं। 
 
चाहे ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न अवनीत हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखती हैं। हाल ही में अवनीत ने रेड साड़ी में अपनी कुछ दिलकश तस्वीरें शेयर की है। साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हैवी वर्क वाला डीपनेक ब्लाउज कैरी किया है, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है। 
 
अवनीत कौर ने ग्लोइंग मेकअप और स्लिक बन हेयरस्टाइल के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने गले में डायमंड नेकलेस और कानों में बड़े से ईयररिंग्स कैरी किए हैं। 
 
अवनीत के हाथों की मेहंदी और कंगन उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। 
 
अवनीत कौर की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। इंस्टाग्राम परउनके 31.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अवनीत कौर ने एक प्रतियोगी के रूप में डांस इंडिया डांस लील मास्टर्स के साथ अपना करियर शुरू किया था। 
 
ये भी पढ़ें
ये है कम बजट में दुनिया घूमने की ट्रिक्स, इन टिप्स की मदद से बजट फ्रेंडली ट्रिप कर पाएंगे प्लान