शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Atrangi Re first look of Akshay Kumar and Sara Ali Khan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (13:04 IST)

अतरंगी रे से अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष के फर्स्ट लुक आए सामने

Atrangi Re
अतरंगी रे के निर्माताओं ने अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान के फर्स्ट लुक को शेयर किया है। निर्माताओं ने फिल्म को "पागलपन नामक एक प्यार" के रूप में वर्णित किया। सारा ने लिखा अक्षय कुमार के कैरेक्टर का परिचय देते हुए लिखा है- "अतरंगी स्टाइल में एंट्री करता है हर बार। नेक्स्ट लेवल एनर्जी- अद्‍भुत प्यार। उनके सामने सब मानले हार, तो हो जाए तैयार टू मिस्टर अक्षय कुमार।" 
 

धनुष ने बॉय नेक्स्ट डोर यानी बगल का छोरा वाला अंदाज की भूमिका अभिनीत की है। सारा ने धनुष का लुक शेयर करते हुए लिखा है- "मिलिए विशु से, हमारा पहला कैरेक्टर। राष्ट्रीय पुरस्कारों से लेकर थलाइवा कहलाने तक- वह सभी को खुश करता है। जी हां आपने सही अनुमान लगाया यह धनुष धनुष धनुष है।"
 
 

सारा ने अपने किरदार रिंकू के बारे में लिखा है- और अब अंत में रिंकू से मिलने का समय आ गया है। उसे अपना सारा प्यार दें, और वह आपको धन्यवाद देगी। बिहार से आई है ये छोरी और वह इस अतरंगी प्रेम कहानी का दिल है
 
 
फिल्म के निर्देशन की जवाबदारी आनंद एल. राय ने उठाई है और यह मूवी 2022 में रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
भारती सिंह का नया शो 'द इंडियन गेम शो' : 101 हस्तियां लेंगी भाग