गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. asim riaz will get a big break in bigg boss 13 sing a bollywood film
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 जनवरी 2020 (12:46 IST)

Bigg Boss 13 : असीम रियाज को बॉलीवुड में मिलेगा बड़ा ब्रेक, इस एक्ट्रेस संग आएंगे नजर!

Bigg Boss 13 : असीम रियाज को बॉलीवुड में मिलेगा बड़ा ब्रेक, इस एक्ट्रेस संग आएंगे नजर! - asim riaz will get a big break in bigg boss 13 sing a bollywood film
बिग बॉस 13 में असीम रियाज इस सीजन को जीतने के सबसे प्रबल दावेदारों में से एक है। असीम बिग बॉस के घर में कभी अपने गुस्से तो कभी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी दुश्मनी को लेकर चर्चा में रहते हैं। वहीं अब खबर है कि असीम रियाज को बिग बॉस में रहते हुए ही एक बड़ा ब्रेक मिलने वाला है।

 
खबर के अनुसार, बिग बॉस हाउस में रहते हुए असीम रियाज बॉलीवुड की एक फिल्म साइन कर सकते है। खबर के अनुसार, निर्देशक महेश भट्ट अपनी आगामी फिल्म के लिए असीम रियाज को फाइनल करेंगे। इस फिल्म में उनके अपोजिट बॉलीवुड की हॉट अदाकारा सनी लियोनी नजर आएंगी।
हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो आने वालों दिनों में पता चल ही जाएगा। लेकिन असीम रियाज अगर बिग बॉस के घर में रहते हुए कोई फिल्म साइन करते हैं तो उनके फैंस के लिए ये खबर किसी बोनस से कम नहीं होगी।
 
बता दें कि असीम के लिए ये डेब्यू फिल्म नहीं होगी। वह इससे पहले वरुण धवन की फिल्म 'मै तेरा हीरो' में नजर आ चुके हैं। हालांकि फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था।

असीम रियाज पेशे से मॅाडल हैं। वह जम्मू कश्मीर से हैं। उन्होंने कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स के लिए मॉडलिंग की है। फिलहाल बिग बॉस के बाद असीम की फीमेल फैंस की संख्या काफी बढ़ी है।
 
बता दें कि सोशल मीडिया पर असीम रियाज की लोकप्रियता बाकी के कंटेस्टेंट के मुकाबले काफी अधिक है। हाल ही में असीम रियाज ने #UnstoppableAsim के साथ 1 मिलियन से अधिक ट्वीट का रिकॉर्ड सेट किया है।
ये भी पढ़ें
नालायक दोस्त : यह जोक आपकी हंसी नहीं रूकने देगा