सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ashutosh rana reprise his role from war in shahrukh khan film pathan
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 अगस्त 2021 (18:29 IST)

शाहरुख खान की 'पठान' में हुई आशुतोष राणा' की एंट्री, निभाएंगे यह किरदार!

Shahrukh Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों फिल्म 'पठान' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। शाहरुख ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। इसके अलावा जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया भी अहम रोल में दिखेंगे। 
 
वही अब फिल्म में एक और एक्टर की एंट्री हो गई है। खबरों के अनुसार इस फिल्म में आशुतोष राणा भी नजर आएंगे। आशुतोष राणा पठान में भी एक बार फिर अपने वॉर रोल में नजर आएंगे। वह इस फिल्म में रॉ के संयुक्त सचिव का किरदार निभाते दिखेंगे। 
 
खबरों के अनुसार आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ आनंद को आशुतोष को इस फिल्म में लेने का ख्याल उनकी फिल्म वॉर से आया। बताया जा रहा है कि आशुतोष राणा ने शाहरुख खान और डिंपल कपाड़िया के साथ मुंबई के यशराज स्टूडियो में कुछ सीन्स की शूटिंग शुरू भी कर दी है।
 
इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं। यह पहली बार है जब जॉन और शाहरुख खान किसी फिल्म में साथ काम करते हुए नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म में सलमान खान भी कैमियो करते नजर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
शेरशाह मूवी प्रिव्यू : कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक