अर्जुन कपूर ने पूरी की अपनी 12वीं फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ की शूटिंग
मुंबई। अभिनेता अर्जुन कपूर ने सोमवार को ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ की शूटिंग पूरी कर ली। इस फिल्म में अर्जुन कपूर, राज कुमार गुप्ता के साथ काम कर रहे हैं जिसमें वह पहली बार बड़े पर्दे पर एक खुफिया अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे।
शूटिंग समाप्त होने की खबर अर्जुन ने ट्विटर पर दी है। उन्होंने लिखा, कुछ यात्राएं अपनी टीम और एक दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए लोग जो प्रयास करते हैं उसके कारण खास बन जाती हैं। मेरी 12वीं फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ की शूटिंग पूरी।
गुप्ता फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ मिल कर फिल्म का सह-निर्माण कर रहे हैं। यह फिल्म 24 मई 2019 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी। (भाषा)