• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. AR Rahman uses AI to recreate voices of late singers in film lal salaam song
Last Modified: बुधवार, 31 जनवरी 2024 (11:05 IST)

Lal Salaam में सुनाई देगी दो दिवंगत सिंगर्स की आवाज, एआर रहमान ने AI की मदद से किया रीक्रिएट

फिल्म के गाने में बांबा बाक्या और शाहुल हमीद की आवाज का इस्तेमाल किया

AR Rahman uses AI to recreate voices of late singers in film lal salaam song - AR Rahman uses AI to recreate voices of late singers in film lal salaam song
AR Rahman: ऑस्कर अवॉर्ड विनर संगीतकार एआर रहमान कुछ ऐसा करने जा रहे हैं, जो अभी तक किसी ने नहीं किया है। एआर रहमान एआई तकनीक की मदद से दो दिवंगत सिंगर्स की आवाज को फिर से रिक्रेट किया है। रहमान ने रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' के गाने में बांबा बाक्या और शाहुल हमीद की आवाज का इस्तेमाल किया है। 
 
एआर रहमान ने 'थिमिरी येझुदा' नाम के एक गाने के लिए एआई वॉयस मॉडल का उपयोग करके दोनों दिवंगत सिंगर की आवाज़ को वापस जीवंत कर दिया। बताया जा रहा है कि रहमान ने बिना किसी परमिशन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेनाल किया है, जिसके बाद लोग दो भागों में बंट गए हैं। 
 
इस मामले के तूल पकड़े पर रहमान ने इसका जवाब भी दिया है। रहमान ने बताया कि उन्होंने दोनों सिंगर्स के परिवारों से इजाजत ली है और इसके लिए उन्हें भुगतान भी किया है। 
 
एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर लिखा, हमने उनके परिवारों से अनुमति ली और उनकी आवाज एल्गोरिदम का उपयोग करने के लिए उन्हें उचित भुगतान भी किया। अगर हम इसका सही तरीके से उपयोग करते हैं तो तकनीक कोई खतरा नहीं है। 
 
बता दें कि बंबा बाक्या और शाहुल हमीद ने एआर रहमान के साथ कई बार काम किया था। शाहुल हमीद की 1997 में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। वहीं बंबा बाक्या का 2022 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। 
 
फिल्म 'लाल सलाम' को रजनीकांत की बेयी ऐश्वर्या ने निर्देशित और प्रोड्यूस किया है। ये एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म है। लाल सलाम 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 11 की कंटेस्टेंट ने दोस्त पर लगाया रेप का आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR