सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anshuman jha became a father wife gave birth to a baby girl
Last Modified: बुधवार, 13 मार्च 2024 (14:32 IST)

गंदी बात एक्टर अंशुमन झा बने पिता, पत्नी सिएरा ने दिया बेटी को जन्म

अंशुमान की वाइफ सिएरा विंटर्स 10 मार्च को मां बनी हैं

Anshuman Jha becomes father
Anshuman Jha becomes father: इन दिनों कई बॉलीवुड सेलेब्स के घर किलकारियां गूंज रही है। वहीं अब एक्टर अंशुमान झा भी पिता बन गए हैं। एक्टर की पत्नी सिएरा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। अमेरिका में अंशुमन झा की पत्नी ने 32 घंटे की लंबी प्रक्रिया के बाद बेटी जन्म दिया। 
 
'गंदी बात' और 'लव सेक्स और धोखा' में नजर आए अंशुमन झा ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है। अंशुमान की वाइफ सिएरा विंटर्स 10 मार्च को मां बनी हैं। कपल ने अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा कर दिया है। 
 
अंशुमन झा ने लिखा, मैं आप सभी का आभारी हूं मेरी पत्नी सिएरा और बेटी 'तारा' दोनों स्वस्थ और सुरक्षित हैं। हम एक परी पाकर काफी खुश हैं। मेरी मां ने मुझे पाला, मेरी बड़ी बहन की वजह से मैं अभिनय कर सका। मेरी चचेरी बहनों की वजह से हमेशा मेरे जीवन महिलाओं का बहुत प्रभाव रहा है। हम एक बेटी पाकर काफी खुश हैं। मेरी पत्नी सिएरा की मां और पिता यहीं है। मेरा मानना है कि तारा की नाना-नानी मेरे बच्चे के लिए आशीर्वाद हैं।
 
अंशुमन ने कहा, सिएरा ने बेटी का नाम 'तारा' रखा है। उसे 'तारा' नाम बहुत पसंद था। हम अपनी बेटी का नाम तारा झा विंटर्स रखा है। 
 
अंशुमन झा की पत्नी सिएरा अमेरिका की रहने वाली हैं, इसलिए कपल ने अपने पहे बच्चे का वेलकम वहीं करने का फैसला किया। अंशुमन और सिएरा साल 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे।