मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anmol thakeria is inspired by superstar hrithik roshan
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 अप्रैल 2021 (17:57 IST)

युवा अभिनेता अनमोल ठकेरिया भी है रितिक रोशन से प्रेरित

युवा अभिनेता अनमोल ठकेरिया भी है रितिक रोशन से प्रेरित - anmol thakeria is inspired by superstar hrithik roshan
अनमोल ठकेरिया ने शेयर किया कि धूम 2 में रितिक रोशन को देखने के बाद कैसे उन्होंने सोचा के, मैं यह करना चाहता हूं। रितिक रोशन कई युवा अभिनेताओं के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा रहे हैं। कई न्यूकमर्स चाहते है कि वे रितिक की तरह बने, इस सूची में एक और नाम शामिल हो गया है।

 
'ट्युजडे एंड फ्रायडे' के अभिनेता, अनमोल ठकेरिया ने हाल ही में संजय लीला भंसाली के साथ अपनी शुरुआत की और उन्होंने कहा कि कैसे रितिक रोशन के अभिनय और नृत्य ने उन्हें एक अभिनेता बनने के लिए प्रेरित किया।
 
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इसका एक बड़ा हिस्सा धूम 2 थी। आप रितिक रोशन को स्क्रीन पर इन सभी क्रेजी स्टंट करते हुए और असाधारण प्रदर्शन करते हुए देखते हैं। जिस तरह से उन्होंने नृत्य किया और जिस तरह से उन्होंने फिल्म में अभिनय किया, मुझे याद है कि मैं उस समय बेहद प्रभावित था और मैंने कहा कि मैं यह करना चाहता हूं।
 
उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि इस तरह की एक बड़ी प्रेरणा थी कि मै इस प्रोफेशन में आ गया। मुझे लगता है कि मेरे लिए काम करनेवाली मुख्य चीज 'धूम मचाले' गाना था और वह मेरे लिये ऐसा था जैसे मैं इस तरह से नृत्य करना चाहता हूं।
 
इससे पहले आदर्श गौरव ने भी अपने फैन बॉय मोमेंट पर बताया की जब उनके अभिनय की सराहना रितिक रोशन ने की थी, जिन के गाने पर वह नाचते-गाते बड़े हुए थे। रितिक एक शानदार कलाकार, डांसर, अभिनेता हैं और न जाने उनमे कौन-कौन सी प्रतिभाएं है, की वह निस्संदेह इतने सारे युवा अभिनेताओं के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा बने हुए हैं।
 
ये भी पढ़ें
भरी दोपहर में अस्त हुआ था इरफान नामक सूर्य