गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ankita Lokhande Unveils Her Unconventional Journey On Bigg Boss 17
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 2 नवंबर 2023 (11:17 IST)

Bigg Boss 17 : अंकिता लोखंडे ने अभिनय करियर के बारे में की दिलचस्प चर्चा!

Bigg Boss 17 : अंकिता लोखंडे ने अभिनय करियर के बारे में की दिलचस्प चर्चा! | Ankita Lokhande Unveils Her Unconventional Journey On Bigg Boss 17
Bigg Boss 17: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस शो में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन संग शामिल हुई है। इंडस्ट्री के इस पॉपुलर कपल के बीच शो में जमकर नोकझोक देखने को मिल रही हैं। 
 
इसी बीच अंकिता ने हाल ही में लोकप्रिय रियलिटी शो में एक काँटेस्टेन्ट के साथ अपने अभिनय करियर से लेकर डेट तक के बारे में चर्चा की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके माता-पिता उनके निर्णयों में जीवन भर अविश्वसनीय रूप से सहायक रहे हैं। 
 
अंकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसका कैप्शन है, शी हैज डन इट ऑल, बट इट हैज नेवर बीन इजी. वॉच आउट धाकड़ गर्ल अंकिता बी द रियल डील ऑन बिग बॉस 17
 
अंकिता की यात्रा चुनौतियों के सामने उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और लचीलेपन का प्रमाण है। जैसे ही उन्होंने बिग बॉस 17 में प्रवेश किया प्रशंसक अपनी प्रिय अभिनेत्री को देखने और घर में नई यादें बनाने की उम्मीद कर रहे हैं। 
 
सत्रह साल से बिग बॉस 17 तक अंकिता लोखंडे का परिवर्तन दृढ़ संकल्प, विकास और नए रोमांच की खोज की कहानी है। प्रशंसक उनके पति विक्की के साथ बिग बॉस के घर में उनके हर कदम पर उत्सुकता से नजर रख रहे हैं, इस उम्मीद में कि वे जीतेंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
चियान विक्रम की 'थंगालान' का रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर हुआ आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म