सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. anil kapoor sunita kapoor wedding anniversary
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 मई 2020 (18:09 IST)

शादी के दिन अपनी दुल्हन को देख रो पड़े थे अनिल कपूर, शेयर की पुरानी यादें

Anil Kapoor
अनिल कपूर और सुनीता कपूर बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक हैं। दोनों ने 19 मई को अपनी शादी की 36वीं सालगिरह मनाई। दोनों ने 1984 में शादी रचाई थी। शादी की सालगिरह के मौके पर अनिल कपूर ने एक खास पोस्ट शेयर किया और अपनी शादी की दिलचस्प यादें फैंस के साथ शेयर की हैं।

 
अनिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'कैसे 19 मई मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन बन गया। मैंने सुनीता को प्रपोज किया और उनसे पत्नी बनने के लिए पूछा। हमारी शादी बहुत टली क्योंकि मैं चाहता था कि उसकी अच्छी तरह केयर कर सकूं जैसा वो डिसर्व करती है। कम से कम मैं चाहता था कि उसके लिए एक घर खरीद सकूं और एक कुक रख सकूं।' 
 
अनिल कपूर ने आगे लिखा, कई दिक्कतों के बाद 19 मई को हमने शादी की। मुझे आज भी याद है जब मैं उनके घर में गया और दुल्हन को देखा तो वो हंस रही थीं। मेरी आंखों में आंसू आ गए। खुशी और नर्वसनेस के आंसू। हमारी शादी एक दिन की तैयारी में हुई थी। हमारी शादी बड़ी नहीं थी न हम हनीमून पर गए थे जिसके लिए आज भी वो मुझे चिढ़ाती हैं मगर ये मेरी जिंदगी की सबसे बेस्ट चीज थी। 
 
अनिल ने बताया कि कई लोगों ने भविष्यवाणी की थी कि जल्दी शादी करना मेरे करियर के लिए खराब होगा, मगर मैं बस अपनी जिंदगी का एक भी दिन तुम्हारे बिना रहकर बर्बाद नहीं करना चाहता था। चाहता था वो मेरे साथ रहे। हमारे लिए कभी भी ये करियर या प्यार नहीं था, हमारे लिए ये प्यार और करियर था।