गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Andaz Apna Apna, Aamir Khan, Salman Khan, Rajkumar Santoshi
Written By

अंदाज अपना अपना... सीक्वल में न आमिर होंगे न सलमान

अंदाज अपना अपना...  सीक्वल में न आमिर होंगे न सलमान - Andaz Apna Apna, Aamir Khan, Salman Khan, Rajkumar Santoshi
1994 में 'अंदाज अपना अपना' निर्देशक राजकुमार संतोषी ने आमिर खान और सलमान खान को लेकर बनाई थी। तब आमिर और सलमान बड़े स्टार नहीं थे और फौरन साथ में काम करने को राजी हो गए थे, अब शायद ही वे साथ में फिल्म करें। बहरहाल,  बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म असफल रही थी, लेकिन बाद में इसे टीवी पर खूब पसंद किया गया। वर्षों बाद निर्माता विनय सिन्हा ने फिल्म का सीक्वल बनाने की सोची, लेकिन बात नहीं बन पाई। शायद आमिर और सलमान को साथ में राजी करना मुश्किल था। 
 
 
ताजा खबर ये है कि फिल्म का सीक्वल अब प्लान कर लिया गया है और जल्दी ही फिल्म की घोषणा की जाएगी। विनय सिन्हा फैंटम फिल्म्स के साथ मिलकर फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। फिल्म के राइट्स विनय सिन्हा और उनकी कंपनी विनय पिक्चर्स के पास हैं। फिल्म का निर्देशन विकास बहल या विक्रमादित्य मोटवाने में से कोई एक करेगा।  
  
फिल्म की स्क्रिप्ट विवेक सोनी और हार्दिक मेहता ने मिलकर लिखी है और कॉमेडी से भरपूर यह स्क्रिप्ट फिल्म के निर्माताओं को पसंद आ गई है। सीक्वल में न आमिर होंगे और न सलमान। नए चेहरों के साथ फिल्म बनाई जाएगी।