गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ananya pandey sarah ali khan ishaan khatter debut film
Written By

अनन्या पांडे, सारा अली खान और ईशान खट्टर अपनी डेब्यू रिलीज से पहले ही बटोर चुके थे दूसरी फिल्म!

अनन्या पांडे, सारा अली खान और ईशान खट्टर अपनी डेब्यू रिलीज से पहले ही बटोर चुके थे दूसरी फिल्म! - ananya pandey sarah ali khan ishaan khatter debut film
बॉलीवुड के नए कलाकार इस समय अपनी डेब्यू फिल्म की रिलीज के साथ अपनी दूसरी फिल्म साइन करने में व्यस्त है। अनन्या पांडे, सारा अली खान, तारा सुतारिया और ईशान खट्टर जैसे कलाकारों ने अपनी डेब्यू रिलीज से पहले ही दूसरी फिल्म साइन कर ली थी।
 
अपनी फैनफॉलोईंग के साथ यह नए स्टार्स अभी से बॉलीवुड इंडस्ट्री में छाए हुए है। टीन सेंसेशन और बॉलीवुड की सबसे कम उम्र की ब्रांड एंडोर्सर अनन्या पांडे जो स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के साथ शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, वह डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले ही कार्तिक आर्यन के साथ अपनी दूसरी फिल्म 'पति पत्नी और वो' दूसरी फिल्म साइन कर चुकी हैं।
 
फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने कहा कि एक बड़ा प्रोडक्शन हाउस एक अभिनेता को केवल तभी लॉन्च करता है जब व्यक्ति के बारे में बहुत आश्वस्त हो। मैंने अनन्या और तारा से मिल चुका हूं। वे पात्रों के अनुरूप हैं, इसलिए उनकी पहली रिलीज से पहले उन्हें कास्ट करने में कोई बुराई नहीं है।
 
वहीं, ईशान खट्टर ने धड़क से पहले 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' साइन की थी, और सारा अली खान की झोली में भी केदारनाथ और सिम्बा दो फिल्में थी।
ये भी पढ़ें
बीवी को कैसे नियंत्रित रखें : यह चुटकुला आपकी आंखें खोल देगा