• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ananya panday wishes chunky panday on his 62th birthday
Last Modified: गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (15:46 IST)

अनन्या पांडे ने पिता चंकी पांडे को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की अनसीन फोटो

ananya panday wishes chunky panday on his 62th birthday - ananya panday wishes chunky panday on his 62th birthday
chunky panday birthday : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता चंकी पांडे 26 सितंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर चंकी पांडे को हर तरफ से बधाई मिल रही हैं। वहीं अनन्या पांडे ने भी अपने पिता को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। 
 
अनन्या ने अपने पिता चंकी पांडे को जन्मदिन की बधाई देते हुए कुछ अनसीन फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इन तस्वीरों में छोटी सी अनन्या अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं। 
 
वहीं चंकी की पत्नी भावना पांडे ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक्टर को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने चंकी पांडे की एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वह अपने डॉग के साथ नजर आ रहे हैं। 
 
इसके साथ चंकी पांडे ने कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे चंक्स। मैं तुमसे प्यार करती हूं चंकी पांडे स्वास्थ्य और खुशी के लिए और Instagram पर कई और अधिक फॉलोअर्स के लिए। 
 
चंकी पांडे ने 1987 में मल्टी-स्टारर फिल्म 'आग ही आग' से हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। उन्हें फिल्म 'तेज़ाब' में निभाए गए उनके रोल 'बब्बन' के लिए काफी सराहना मिली थी। चंकी पांडे एक ऐसे एक्टर है जिन्होंने एक्शन से लेके कॉमेडी तक हर तरह के किरदारों में जान फूंकने का काम किया है।
ये भी पढ़ें
पिता बनने के बाद काम पर लौटेंगे रणवीर सिंह, नवंबर में शुरू करेंगे आदित्य धर की फिल्म की शूटिंग!